समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा*,, *महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की जरूरत है
*समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा*,,   *महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की जरूरत है
सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को नशा मुक्त करने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला जुहला  ग्रामीण क्षेत्र में नशा मुक्त करने हेतु बच्चों एवं महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु नशा मुक्त करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शास० मा०शाला जुहलाHM श्रीमती निशा दीक्षित एवं प्राथमिक शाला सहायक शिक्षक जे पी हल्दकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति जुहला जुहली ग्राम प्रभारी समाजसेवी रामरति कोल ने की विशिष्ट अतिथि शास०मा०शाला श्रीमती सावित्री वर्मा, श्रीमती रशिमी खरे,श्री मति लक्ष्मी चौधरी सहित सभी क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, संस्था की प्रदेशाध्यक्ष व समाजसेवी अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा उपस्थित महिलाओंउपस्थित महिलाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण में बदलाव लाने को जरूरी बताते हुए उसके लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं बहुत ही सरलता से उपस्थितउपस्थित छात्र छात्र छात्र छात्राओं को महिलाओं के संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों से अवगत कराया महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों जीरो एफआईआर आदि के बारे में समझाया एवं उन्हें आत्मनिर्भर होने की दिशा में प्रेरित किया और बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपनी आत्मरक्षा के गुर बताए और अपने ओजस्वी गीतों एवं विचारों को व्यक्त करते हुए उन्हें प्रेरित करते हुए उन्हें नशामुक्ति एवं अपने आसपास साफ-सफाई रखने हेतु शपथ दिलाई गई, बच्चों को कार्यक्रम में बहुत ही आनंद आया और उन्होंने स्वयं मंच पर आकर सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी से मुस्कुराते हुए शाला में दुबारा ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आग्रह किया स्वच्छता बनाएकार्यक्रम का सफल संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती इंदिरा दुबे द्वारा किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने उपस्थित महिलाओं व बेटियों को बचाने हेतु कुछ हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के अंदर ज्ञान ही ‌ दिलाता है एक सच्चे इंसान की पहचान बनाना इस लिए आप सभी शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक व्यवस्था में बदलाव लाने हेतु बेटियों को सशक्त बनाने हेतु महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाये, इस दौरान समाजसेवी ग्राम प्रभारी अध्यक्ष श्यामलाल कोल, श्रीमती सुमन दुबे,विसरती सममरिया साविता , गंगा बाई,कलशी पान बाई, कमला, ललिता कोल, श्रीमती सीता कोल सहित सभी क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला सम्पन्न हुई।,              ‌