जागरुकता अपनाकर साइबर ठगी का शिकार होने से बचे

 जागरुकता अपनाकर साइबर ठगी का शिकार होने से बचे 


 विनोद कुमार


साइबर अपराध से संबंधित शिकायत की हेल्पलाइन नंबर 155260 पर दें सूचना



चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)




चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि सब जानते हैं कि पिछले कुछ समय से दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऑनलाइन की ओर आमजनों का रुझान बड़ा है । आज के इंटरनेट युग की दुनिया में हर व्यक्ति कम्प्यूटर व मोबाईल फोन से जुड़ा हुआ है। नौकरी व पढाई भी मोबाईल व कम्पयूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़ गई है । जिसके कारण अपराधी साईबर धोखाधड़ी को एक संगठित अपराध के रूप में अंजाम दे रहे हैं, जिससे हमें सावधान व सुरक्षित रहने की जरुरत है। चरखी दादरी जिला वासी ऐसे अपराधियों से बच सकें, इसलिए पुलिस की ओर से समय-समय पर मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। फोन काल,मैसेज या अन्य किसी माध्यम से ओटीपी वैरीफिकेशन,यूपीआई, एटीएम पिन किसी के साथ साझा ना करें। केवाईसी के लिये एस‌एम‌एस पर ध्यान ना दे और ना ही एस‌एम‌एस में दिये गये मोबाईल नम्बर पर काल करे। वाटसप पर आये किसी भी लिंक को क्लिक ना करे। ध्यान रहे कि पैसे कभी रिसीव नहीं किये जाते जब भी कोई हमें पैसा ई-वालेट माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से भेजता है तो अपने आप हमारे खाता में जमा हो जाते हैं तथा बैंक से मैंसेज हमारे फोन पर आ जाता है। किसी के कहने पर रिमोट एक्सेस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड न करे और ना ही इनके आईडी व पासवर्ड किसी से शेयर करे। फोन, ईमेल,वाटसप या न्यूज पेपर में दिये गये नौकरी, लाँटरी, पालिसी बोनस, सस्ता लोन आदि के विज्ञापनों पर भरोसा न करे तथा दिये गये पेटीएम बैंक अकाउंट में पैसा ना डलवाये।ओएल‌एक्स या अन्य आनलाइन शापिंग एप पर सामान खरीदते व बेचते समय रिक्वेस्ट मनी लिंक का इस्तेमाल न करे। आनलाइन शापिंग एप पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी वगैरा की जांच सम्बन्धित कोरियर कम्पनी से अवश्य करे। एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले। बिना गार्ड वाले एटीएम मशीन को इस्तेमाल करने से बचे। एटीएम पिन को हाथ से छुपाकर डाले। एटीएम पिन को समय-2 पर बदलते रहना चाहिये। फेसबुक, मैसेंजर आदि सोशल अकाउंट का पासवर्ड समय-2 पर बदलते रहे। गुगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर नम्बर का इस्तेमाल न करे, धोखा हो सकता हैं। आम तौर पर कई लोग अपने पासवर्ड नाम, मोबाईल नंबर से बना लेते है । ऐसा पासवर्ड ना बनाये। अपना पासवर्ड मजबूत बनाये जिसमें छोटे बड़े अक्षरों , गिनती, स्पेशल कैरेक्टर आदि का प्रयोग करे । पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि जिला पुलिस के द्वारा साइबर अपराधों से बचने हेतू, कम्प्यूटर, डिवाइस को हैक होने से बचाने हेतू, सोशल मीडिया अकाउण्ट व बैक अकाउण्ट को सुरक्षित रखने के बारे में समय -2 पर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है और यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल व सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155260 पर या नजदीक पुलिस थानों में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।