रावण दहन कार्यक्रम के साथ हुआ समापन।
रावण दहन कार्यक्रम के साथ हुआ समापन।       रघुनाथ नगर बलरामपुरसे राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।              ।              

रघुनाथ नगर के हाई स्कूल ग्राउंड मैं शुक्रवार को विजयदशमी का पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह पर्व रावण रूपी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है पिछले 15 वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम हाई स्कूल ग्राउंड में किया जाता है इस रावण के कार्यक्रम की शुरुआत यहां के स्थानीय कलाकार और बिहारी साहू एवं रामाशंकर पंथ के द्वारा रावण की विशालकाय मूर्ति बनाकर पिछले 10-15 वर्षों से की जा रही है तब से लेकर आज तक हर वर्ष रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है रावण दहन पश्चात अन्य राज्यों से आए हुए नृत्यांगना के द्वारा नृत्य कर कार्यक्रम की शुरुआत एवं समापन की जाती है इस कार्यक्रम को देखने दूर-दूर से हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम की आनंद लेने आते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार जयसवाल जनपद सदस्य विनोद जयसवाल दिलीप जयसवाल सुनील जयसवाल मनीष जयसवाल सौरव गुप्ता पिंटू गुप्ता रामाशंकर पंत और अवधबिहारी साहू उदित प्रवीण जैसवाल मुकेश पंत जुग्लेश पंथ वह अन्य सदस्यों के द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग रहता है अनिल जायसवाल जनपद सदस्य द्वारा सभी सदस्यों को कलम देकर सम्मानित किया इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।