जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति लगातार जारी
जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति  लगातार जारी

16 अक्टूबर को पिपरिया रैक पाइंट पर एक रैक यूरिया प्राप्त

जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति मांग अनुसार लगातार हो रही है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार माइक्रो मॉनिटरिंग की जा रही है। 
   उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ ने बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग 7000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसका मार्कफैड के डबललॉक गोदाम, एम०पी०एग्रो गोदाम, सहकारी समितियाँ एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। 16 अक्टूबर को पिपरिया रैक पाइंट पर आई.पी.एल. कंपनी की 2309 मीट्रिक टन यूरिया की रैक प्राप्त हुई है, जिसका भण्डारण डबल लॉक केन्द्रों एवं समितियों में कराकर वितरण का कार्य तीव्र गति से किया जायेगा । उन्होंने बताया कि आगामी 03 दिवसों में एक रैक पिपरिया एवं एक रैंक इटारसी रैकपाइंट पर आना प्रस्तावित है।   
        उप संचालक कृषि ने बताया कि अभी वर्तमान में रबी फसलों की बोनी प्रारंभ नहीं हुई है। रबी फसलों की बुआई का कार्य 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। रबी फसलों में यूरिया की पहली मात्रा बुआई के 20 दिन बाद प्रदाय की जाती है इस प्रकार किसान भाईयों को लगभग 25 दिन बाद यूरिया की आवश्यकता होगी । किसान भाईयों को अभी से ही लगातार यूरिया का मांग अनुसार पर्याप्त भण्डारण कराकर वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है।उन्होंने कहा है कि किसान भाईयों की मांग अनुरूप यूरिया सहित अन्य उर्वरक पर्याप्त  मात्रा में उपलब्ध होगा ।



Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र