प्रायवेट सेक्टर की रिपोर्ट बीएमओं एक सप्ताह में भेजे- कलेक्टर डॉ. जैन

 


प्रायवेट सेक्टर की रिपोर्ट बीएमओं एक सप्ताह में भेजे- कलेक्टर डॉ. जैन
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

धार | 
      जिले में हर उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की ड्यूटी सुनिश्चित  करें। एएनसी जॉच की गंभीरता को समझे, डीसीएम, बीसीएम इसके लिए फिल्ड में जाकर एक्टीविटी कर हर ब्लॉक में बैठक करना सुनिश्चित करें। इसमें प्रायवेट सेक्टर की रिपोर्ट बीएमओं एक सप्ताह में भेजे। अनमोल पोर्टल पर डिलेवरी की अपडेशन का कार्य लगातार करते रहे। अपने क्षेत्र के सीएचओं से कार्य करवाए जो कार्य नहीं कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए।
     कलेक्टर डॉ जैन ने जननी सुरक्षा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि बीएमओं इनका समय सीमा में इन प्रकरणों का निराकरण कर अपनी प्रगति प्रस्तुत करें।  बीएमओं अपनी टीम को मोटीवेट कर कार्य करवाए। सम्पूर्ण टीकाकरण कार्य में बीएमओं सरदारपुर, धरमपुरी, निसरपुर तथा नालछा द्वारा प्रगति कम करने पर नोटिस जारी किया जाए। परिवार कल्याण कार्यक्रम में एक सप्ताह में प्रगति लाए। रेफरल व्यवस्था में सभी बीएमओ सेट प्रोटोकाल का पालन करना सुनिश्चित करें। जिला चिकित्सालय में इसकी पूर्ण जानकारी पहले ही दे दी जाए। इसके साथ अपने यहॉ दवाईयों के स्टॉक पहले से ही पर्याप्त रखे। एक महीने का स्टॉक पहले से ही रखे। कोविड वैक्सीनेशन कार्य की लगातार मॉनीटरिंग करें। इसके लिए आश कार्यकर्ता व मेडिकल अमले से लोगो को मोबिलाईज करने के कार्य में लगाए।
      इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।