गुमशुदगी के दो और दुर्घटना का एक मामला दर्ज
गुमशुदगी के दो और दुर्घटना का एक मामला दर्ज
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। थाना बराड़ा में अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता श्री रूलदा राम ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 22 सितम्बर 2021 को उसका 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बिना किसी को सूचित किए घर से कहीं चला गया है और अब तक वापिस नहीं लौटा। रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी उसके बारे कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायतकर्ता श्री सुनील कुमार ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 02 अक्तूबर 2021 को उसकी 25 वर्षीय पत्नी बिना किसी को सूचित किए घर से कहीं चली गई है और अब तक वापिस नहीं लौटी। रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी उसके बारे कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज
    थाना बराड़ा में शिकायतकर्ता श्री नितिश निवासी लाहा ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 03 अक्तूबर 2021 को आरोपी बबु कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से कार चलाते हुए उसके मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिससे उसे, उसकी पत्नी वा लड़के को चोटें लगी। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र