जावा गांव में प्रशासन द्वारा गली से कब्जा हटाकर की गई गंदे पानी की निकासी
जावा गांव में प्रशासन द्वारा गली से कब्जा हटाकर की गई गंदे पानी की निकासी



चरखी दादरी जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार गांव जावा में प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ सुभाष शर्मा की देखरेख में गली में किए गए अवैध निर्माण को हटाकर गंदे पानी की निकासी की गई। इस अवसर पर झोझू कलां बीडीपीओ सुभाष शर्मा ने बताया कि गांव जावा में लगभग 15 वर्ष से एक गली पर विवाद चल रहा था जिस पर कुछ अवैध निर्माण किया गया था‌। ग्रामीणों को गंदे पानी की निकासी न होने से  भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जिला उपायुक्त को इस समस्या का समाधान कराने बारे मांगपत्र सौंपा गया जिस पर जिला उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके पुलिस प्रशासन के सहयोग से बने हुए अवैध निर्माण को हटाया गया। सुभाष शर्मा ने बताया कि शांति पूर्ण तरीके से अवैध निर्माण को हटाया गया है जिसमें ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिला।