जैन समाज ने श्रीजी की शोभायात्रा में जमकर थिरके युवा एवं युवती
जैन समाज ने श्रीजी की शोभायात्रा में जमकर थिरके युवा  एवं युवती

 जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में सकल जैन समाज ने श्रीजी की रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा में बैंडबाजों के अलावा सुंदर-सुंदर झांकियां शामिल रही। धार्मिक व देशभक्ति के गीतों की धुनों पर जैन समाज के युवक व युवतियों ने जमकर ड़ांस किया। श्रीजी की रथयात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर फूलों की वर्षा से स्वागत हुआ।
कस्बे  में सकल जैन समाज द्वारा श्रीजी की रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। कस्बे के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में शनिवार को सुबह विधि विधान के साथ श्रीजी का अभििषक किया किया गया। इस मौके पर निकाली गई श्रीजी की रथ शोभायात्रा में के दौरान कहा कि आदर्श माता-पिता ही संतान को संस्कारित बना सकते हैं। श्रीजी की शोभायात्रा आरंभ हुई। बैंडबाजों व सुंदर सुंदर झांकियों के साथ रथ यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। विभिन्न स्थानों पर श्रीजी की रथ का भक्तों ने फूलो की वर्षा से स्वागत किया।रथ शोभायात्रा के दौरान राजा जैन, सुधीर जैन, कल्लू जैन, राजीव जैन, विवेक जैन, सचिन यादव, प्रवेश यादव, अवधेश लोधी आदि का विशेष सहयोग रहा

रिपोर्ट कैलाश राजपूत