बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बाइक सवार पेंटर को लूटा
*बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बाइक सवार पेंटर को लूटा*
*चरवा थाना क्षेत्र के कठरा गांव के बाहर शनिवार रात बाइक सवार युवक को तमंचे की नोक पर बदमाशों ने लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पेंटर ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है । घटना को लेकर इलाके में दहशत फैली हुई है*।
*कठरा गांव निवासी सिपाही लाल प्रजापति किसानी करता है। उसका 26 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार प्रजापति पेंटर का काम करता है। शनिवार को वह काम करने प्रयागराज गया हुआ था। वहां पर काम निपटाने के बाद वह बाइक से घर के लिए आ रहा था। रात आठ बजे के करीब वह जैसे ही गांव के समीप पहुंचा । इसी दौरान बाइक पर सवार दो* *बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने ओवरटेक कर मुकेश को रोक लिया। उसके बाद तमंचा सटा कर उसके पास मौजूद सात हजार रुपया नकद समेत मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर हमलावरों ने तमंचे की बट से उसकी पिटाई कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मुकेश कुमार ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी दी। जानकारी होने के बाद पर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया*। 
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र