मनोज पवार संभालेगा अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल
 मनोज पवार संभालेगा अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल जिला बैतूल के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मनोज पवार कोअंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल के  संस्थापक प्रकाश कुमार बिंझाड़े द्वारा उन्हे यह जिम्मेदारी प्राप्त हुई है मनोज पवार  के कुशल  नेतृत्व से संगठन द्वारा संचालित सभी स्वरोजगार की प्रोजेक्ट एवं इकाई के संचालन के साथ  बेरोजगार  लोगों  को रोजगार के साथ और भी बहुत सी मदद एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी देश मे विदेशी खाद्य सामग्री का पूर्णतः बहिष्कार कर देश को स्वदेशी की धारा मे सराबोर कर गौ शाला से निर्मित सभी स्वदेशी उत्पादों को व्यक्ति इस्तेमाल कर केमिकल युक्त उत्पादों से मुक्ति बहिस्कार कर  देश मे स्वदेशी की नीव मजबूत की जायेगी जिससे भारत देश की अर्थ व्यवस्था कमजोर ना हो प्रति वर्ष विदेशी कंपनी लाखो करोडो रु का प्रतिवर्ष कारोबार कर देश के रु विदेशी कंपनी ले जाती है विदेशी कंपनी से देश के लोगों का रोजगार छीना जा रहा है और भारत मे बेरोजगारी तेजी से इन्ही सभी के कारण बढ़ते जा रही है अतः जिलाध्यक्ष मनोज पवार  का मुख्य संकल्प बैतूल जिले मे  बेरोजगारी से मुक्त कर आम जानता तो रोजगार मुहैया करना मुख्य उद्देश्य
Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र