आप पार्टी ने युवक व युवतियों के लिये लगाया रोजगार गारंटी केम्प।
आप पार्टी ने युवक व युवतियों के लिये लगाया रोजगार गारंटी केम्प।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

 नैनीताल, ।   सरोवर नगरी नैनीताल में   आम आदमी पार्टी  द्वारा,  मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार में  आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवम् दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उतराखण्ड राज्य की जनता से किये गए  वादे रोजगार गारंटी के तहत

कैम्प लगाकर नगर के युवक युवतियों को इस योजना से जोड़ने एवम् उनका पंजीकरण करने का कार्य कार्यक्रम आयोजित किया गया,।

 जिसमें नगर के सैकड़ों युवक युवतियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया।
    आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष शाकिर अली, एवम् नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष डॉ भुबन आर्या  ने बताया ।
 नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ में उक्त रोजगार गारंटी का कैम्प लगाकर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों को इस योजना से जोड़ने का कार्य किया जायेगा । 

    आप पार्टी के   ने कहा कि इस योजना के तहत हर घर रोजगार, रोजगार मिलने तक हर महीने 5000 रूपया बेरोजगारी भत्ता,एवम् नौकरी में उतराखंडियो को 80 प्रतिशत आरक्षण आदि मुख्य घोषणाएं  है।
     
आम आदमी पार्टी के इस कार्य कार्यक्रम का स्थानीय जनता ने स्वागत योग्य कदम बताते हुए, इसे उत्तराखण्ड के बेरोजगारी दूर करने के लिए मील का पत्थर बताया।, और कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह कदम अत्यंत सराहनीय है, 

      आज के इस कार्य कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ भुबन आर्या, नगर महामंत्री महेश आर्य, नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, विधानसभा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार, निम्मौ भाई,सन्नी सैलवान, मोहम्मद अरमान, विनोद मेहता, गोपाल गिरि, हीरा लाल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विध्या देवी, नगर मंत्री अजय कुमार, लोकेश कुमार, मोहित राजपूत, शंकर बहुगुणा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे