कोल इंडिया चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने किया सीएम का शुभारंभ।
कोल इंडिया चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने किया सीएम का शुभारंभ। 

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

कंटीन्यूअस माइनर उद्घाटन के दौरान तवा-2 खदान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की खुलकर अनदेखी हुई। इससे क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे इतने ज्यादा नाराज हुए की अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर तत्काल कार्यक्रम से चले गए। विधायक की नाराजगी का अंदाजा किसी भी अधिकारी को बिना बोले खदान से लौट आने से ही लगाया जा सकता है। दरअसल शिलान्यास पत्थर पर किसी भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का नाम नहीं था। जबकि केंद्रीय संस्थान होने के नाते शिलान्यास पत्थर पर सांसद का नाम अंकित होना चाहिए था। लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा ऐसा नहीं किया। ऊपर से आमंत्रण पत्र में भी जनप्रतिनिधियों की अनदेखी देखी गई। जबकि जमीन अधिग्रहण से लेकर आम जनता की नाराजगी को लेकर होने वाले सभी धरना-प्रदर्शन, आंदोलन में समन्वय बनाने जनप्रतिनिधियों द्वारा कंपनी का खुलकर साथ दिया जाता। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा होने पर नाराजगी जाहिर है। गौरतलब है कि गुरुवार को पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा-2 खदान में कंटीन्यूअस माइनर पैकेज का शुभारंभ कार्यक्रम था। यहां क्षेत्रीय विधायक होने के नाते क्षेत्रीय विधायक पहुँचे। सीएम मशीन के सामने श्रीफल तोड़ा और अपनी उपेक्षा महसूस कर विधायक चलते बने। हालांकि मंच पर विधायक को आमंत्रित किया गया लेकिन तब तक काफी समय हो गया था। सीएम मशीन का शुभारंभ रिमोट से कोल इंडिया चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने किया।