नगर पालिका पन्ना के अघोषित कचरा केंद्र से टपरियन ग्राम वासी को हो रही भारी दिक्कत।
बुद्ध प्रकाश मिश्रा की खास खबर 

नगर पालिका पन्ना के अघोषित कचरा केंद्र से टपरियन ग्राम वासी  को हो रही भारी दिक्कत।

कचरे की बदबू एवं विषैले तत्वों से ग्राम वासियों को है बीमारी का खतरा ग्राम वासियों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कचरा डालना बंद नहीं किया गया।
यह भी है जांच का विषय की किसके आदेश से बिना अनुमति के वहां कचरा डाला जा रहा है।
ग्राम वासियों ने बताया कि कचरे की बदबू और विषैले तत्वों के कारण सड़क से निकलना भी दूभर,कई नगरपालिका की गाड़ी आती है और सड़क पर ही कचरा उड़ेल कर चली जाती है।
बाईपास पे बने करोड़ों की लागत के कचरा केंद्र को बना दिया गया स्टोर रूम,करोड़ों की लागत से बने कचरा केंद्र का उपयोग ही नहीं किया जाता
विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि नगरपालिका का डंपिंग ग्राउंड देवेंद्रनगर, के बड़ागांव के पास में स्थित फिर कचरा यहां क्यों डाला जा रहा
टपरियन ग्राम वासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है नगरपालिका पन्ना।