भगवान श्री जुगलकिशोर की भक्ति में रमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान
*भगवान श्री जुगलकिशोर की भक्ति में रमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान* 
*भक्तों संग मंदिर में झांझर मंजीरा बजाकर गाये भजन*

*श्री जुगलकिशोर सरकार से मांगी प्रदेश की खुशहाली* 



मध्यप्रदेश का सबसे सुंदर हीरों ,झीलों,मंदिरों की नगरी पन्ना की धार्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भगवान श्री जुगलकिशोर जी के दर्शन करने को सपरिवार पन्ना पहुंचे। पूजन अर्चन के साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने भक्तों के साथ भगवान श्री जुगल किशोर जी की भक्ति में रम गए।मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने भक्तों के साथ झांझर मंजीरा बजाते हुए भजन गाये। 
उन्होंने मंदिर में सपत्निक भगवान श्री जुगलकिशोर जी की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रदेश के विकास व खुशहाली की कामना की।इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष बुंदेलखंड क्षेत्र के तेज तर्रार भाजपा नेता संजय नगायच भी उपस्थित रहे।
जुगल किशोर जी मंदिर का निर्माण के संबंध में पन्ना के स्थानीय जानकारों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पन्ना के चौथे बुंदेला राजा, राजा हिंदूपत सिंह ने 1758 से 1778 के दौरान निर्माण कराया था। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति के माथे में हीरा लगा हुआ है और माता राधा रानी जी की मूर्ति में चंदन की लकड़ी की बनी हुई है। 
बताया जाता है कि, इस मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति को ओरछा के रास्ते वृंदावन से लाया गया था और प्रतिमाओं को राम राज्य की मूर्ति के साथ ओरछा में स्थापित करने की योजना थी, लेकिन ओरछा के महाराज ने श्री कृष्ण जी की मूर्ति पन्ना के महाराज को भेंट की गयी थी।
भगवान के आभूषण और पोशाक बुंदेलखंडी शैली को दर्शाते हैं। मंदिर में बुंदेला मंदिरों की सभी स्थापत्य विशेषताएं हैं। जिसमें एक नट मंडप, भोग मंडप और प्रदक्षणा मार्ग शामिल हैं। मंदिर में देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में सालभर दर्शनों के लिये पहुंचते हैं। 
इस अवसर पर कार्यक्रम में  कलेक्‍टर संजय कुमार मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेताजन मौजूद थे।

*शरद पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल*

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शरद पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम प्रणामी संप्रदाय द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं तथा रास लीलाओं पर रात्रि जागरण किया जाता है। जिसमें देश विदेश के कोने-कोने से सुंदर साथ पन्ना पहुंचते हैं और भारी संख्या में जनसैलाब पन्ना में उमड़ता है ।
जिसमें मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित करने के लिए प्रणामी संप्रदाय के धर्मगुरु विगत दिनों भोपाल पहुंचे थे। जिन्होंने आमंत्रित कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया था। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स- परिवार कार्यक्रम में पहुंचने की स्वीकृति गई और आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अपने अल्प समय मैं ही कार्यक्रम निर्धारित कर पन्ना पहुंच गए हैं ।
सर्वप्रथम पन्ना शहर के श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर बलदेव मंदिर गोविंद जी मंदिर श्री राम जानकी मंदिर के उपरांत श्री जुगल किशोर सरकार के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली मांगी गई। इसके उपरांत महामति श्री प्राणनाथ मंदिर में पहुंचकर रासलीला का आनंद लिया गया है।
कार्यक्रम उपरांत पन्ना शहर के सानवी लैंड मार्क होटल में रात्रि विश्राम किया गया।