आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमति निक्की राठौर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक पवन पंसारी ने शा.माध्यमिक शाला बिजौरा और माध्यमिक शाला बकतल में क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया एवं गाँव से प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर बिजौरा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र पटेल, बिजौरा माध्यमिक शाला प्राचार्य शिवनारायण गौर, राजीव गुप्ता, मोर अली, बकतल माध्यमिक शाला प्राचार्य ओमप्रकाश परमार एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन, प्लास्टिक फ्री इंडिया बनाने का दिया संदेश