स्वर्गीय ठाकुर सिंह की पुण्यतिथि पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वर्गीय ठाकुर सिंह की पुण्यतिथि पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)

आज गांव जफरपुर निवासी स्वर्गीय ठाकुर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार व जिला युवा विकास संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की शुरुआत परिवारिक सदस्यों तथा संगठन प्रधान तरुण कौशल व सरपंच अधोया अविनाश चौहान द्वारा स्वर्गीय ठाकुर सिंह जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके की । 
ठाकुर सिंह के भतीजे विक्रम राणा तथा परिवार व सगे संबंधियों आदि ने 60 यूनिट रक्तदान कर ठाकुर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा क्षेत्र में संगठन के माध्यम से एक नई परंपरा शुरुआत भी की । 
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने पहुंचकर ठाकुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि "ठाकुर सिंह जी क्षेत्र के ऐसा व्यक्तित्व रहे हैं जिनका सभी लोग जाति, धर्म, पार्टी आदि से ऊपर उठकर सम्मान करते थे तथा वह सदैव सामाजिकता व भाईचारे को प्राथमिकता देते थे तथा बिना किसी भेदभाव के लोगों की सहायता को तत्पर रहते थे उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर परिवारिक सदस्यों द्वारा जिला युवा विकास संगठन के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर नई परंपरा को जन्म दिया ।क्योंकि रक्तदान से बढ़कर पुण्य आत्मा को कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती।  रक्तदान किया गया। 
शिविर में युवा दुष्यंत राणा समलेहडी ने भी पहुंच कर रक्तदान किया तथा युवाओं को रक्तदान की प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष है वह वर्ष में चार बार रक्तदान कर जीवन बचाने का पुण्य प्राप्त कर सकता है क्योंकि रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है
शिविर में स्वर्गीय ठाकुर सिंह के परिवारिक सदस्यों भतीजे विक्रम सिंह ने पत्नी शिवानी, जसमेर सिंह ने पत्नी सोनिया तथा संजीव कुमार ने पत्नी कमलेश सहित रक्तदान किया । 
इस अवसर पर महिला सुनीता शर्मा द्वारा भी रक्तदान किया गया
 शिविर में सुखराज ने 35 वीं, सुखदेव चौहान ने 16 वीं, मनोज राणा ने 20 वीं, तेजिंदर सिंह ,संदीप कुमार ,संदीप राणा व विक्रम राणा ने 10 वीं, सत्येंद्र राणा आठवीं, सौरव विनीत चौहान ने छठी, विजय सिंह ने 12वीं बार रक्तदान किया । शिविर में आकर्षण का केंद्र दिव्यांग सतीश कुमार रहे। जिन्होंने दिव्यांगता के बावजूद रक्तदान कर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया।
शिविर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सरपंच रविंदर कालावड, पार्षद लकी राणा, पूर्व सरपंच बराड़ा मुकेश राणा, विजय चौहान, विक्की पंडित, पार्षद रॉकी राणा, अनिल राणा थंबड  मांगा राणा, सुरेंद्र कुमार नंबरदार बराड़ा, संगठन सदस्य डिंपल राणा व डॉक्टर योगेश कुमार सरपंच सोहन राणा ,रोहित लाला, टोनी सेहला  ने पहुंचकर स्वर्गीय ठाकुर सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए