8 अक्टुबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अंशदान के लिए ऋण शिविर का आयोजन।
8 अक्टुबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अंशदान के लिए ऋण शिविर का आयोजन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

आवास विहीन लोगों को खुद का घर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र व मध्यप्रदेश शासन ने अभिनव योजना तैयार की है। महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन लोग एकदम कम दाम, कम कागजी कार्यवाही से अपने सपनों का घर ले पा रहे हैं। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में भी इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें बेहद कम कीमत में सर्वसुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं आवास लेने के लिए प्रशासन खुद प्रयास कर लोगों को एकदम कम दर पर राष्ट्रीकृत बैंक से ऋण उपलब्ध करवा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आसानी से राष्ट्रीकृत बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के लिए ऋण शिविर का आयोजन शुक्रवार 8 अक्टूबर 2021 को नगर पालिका कार्यालय में दोपहर 1 बजे से किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्हें आवास आवंटित किया गया है एवं उन्होंने पंजीयन के पश्चात शेष अंशदान की राशि जमा नहीं की है वे शेष अंशदान ऋण स्वीकृति हेतु शिविर में उपस्थित होकर राष्ट्रीकृत पंजाब नेशनल बैंक से आसान कागजी कार्यवाही में ऋण प्राप्त कर सकते हैं। 
नगर पालिका की प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अधिकारियों ने बताया कि शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित होकर हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का कार्य अंतिम चरणों में है। सर्वसुविधायुक्त आवासों में महानगरों की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान की गई हैं। अच्छी क्वालिटी की टाईल्स, अंडरग्राउंड बिजली, फिटिंग, नल फिटिंग, सुविधायुक्त रसोईघर, वेंटीलेशन के लिए बड़ा ओपन गैलरी से आवास सुसज्जित है। पार्किंग, मंदिर, पार्क, स्ट्रीट लाइट, चौड़ी सड़क और ड्रेनेज सिस्टम जैसी सुविधाएं कॉलोनी में उपलब्ध हैं। पंजीकृत एवं अंशदान राशि जमा करने वाले हितग्राहियों को जल्द ही आवासों का स्वामित्व प्रदान किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। शेष बचे हितग्राहियों को जल्द से जल्द आसान प्रक्रिया में लोन दिलवाकर आवास का स्वामित्व दिलाया जाना है। शिविर में हितग्राहियों को ऋण प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र ( तहसीलदार द्वारा जारी ), पेनकार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की 2 कलर फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।