ईद मिलादुन्नबी के शुभारंभ पर उन्डू के एक मदरसा में 77 युवाओं ने किया रक्तदान
*ईद मिलादुन्नबी के शुभारंभ पर उन्डू के एक मदरसा में 77 युवाओं ने किया रक्तदान*
शिव उन्डू

ईद मिलादुन्नबी महापर्व के आगाज पर तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी चंद्रप्रकाश जाणी के मुख्य आतिथ्य एवं जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी की अध्यक्षता में स्थानीय मदरसा अहले सुन्नत अकबरी ख्वाजा गरीब नवाज शिक्षण संस्थान उंडू में फीता काटकर किया गया। इस दौरान एक सौ एक युवाओं ने रक्तदान कर नबी के संदेश इंसानियत की खिदमत का पैगाम दिया। कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमिनिटी रक्त सोसाइटी, साथी रक्तदाता समूह, तहरीक उल्मा ए हिंद के संयुक्त तत्वावधान व मदरसा अहले सुन्नत अकबरी ख्वाजा गरीब नवाज शिक्षण उंडू के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी चंद्रप्रकाश जाणी ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपातकाल में किसी की जिंदगी बचाना बेहद पुण्य का काम है। मुस्लिम समाज द्वारा नबी की याद में छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करना बेहद अनुकरणीय व काबिले तारीफ है। 
जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत का पैगाम दिया। वह हर जरूरतमंद की सेवा करते थे। उनकी याद में मुस्लिम नौजवानों ने रक्तदान करके मानवता की मिशाल पेश की है, जो अपने आप में नबी की गुलामी का सबूत है। ह्यूमैनिटी रक्त सोसायटी के संयोजक भूटा खान जुनेजा व साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं से रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं जन-जागरुकता  लाने की अपील की।
इस अवसर पर पीएचसी उंडू डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर किशोर चौधरी, प्रदेश सचिव निजी शिक्षक महासंघ राजस्थान मंगल खान मेहर, डॉक्टर बरकत खान मेहर, श्रवण शर्मा, भीम आर्मी अध्यक्ष खेमराज मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य शिव रसूल खान, यूथ अध्यक्ष तेजाराम गोदारा, पेश इमाम उंडू युसूफ हलेपोतारा  भेराराम फौजी मौजूद रहे।
*शिविर में 77 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेशन, हुआ सम्मान :* अध्यक्ष इशाक खान ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी महापर्व के शुभारंभ अवसर पर 77 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं का मदरसा की ओर से प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट।