प्रशासन गांवों के संग अभियान परेऊ शिविर में 76 पट्टों का वितरण
*प्रशासन गांवों के संग अभियान परेऊ शिविर में 76 पट्टों का वितरण*

परेऊ प्रशासन गांव के संग अभियान में पट्टे वितरित करते हुए

परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट

परेऊ@ बाड़मेर, 25 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को गिडा पंचायत समिति की परेऊ ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में 76 पट्टे जारी कर लाभार्थियों को वितरित किए गए। गिड़ा नायब तहसील दार शिवजी राम बावरी ने बताया कि गुलाब भारती गौशाला के लिए 10 बीघा व बस्तोणी गोदारों की ढाणी विद्यालय परेऊ के लिए 2 बीघा जमीन आवंटित की गई और घरो में लंबे समय से आने जाने का रास्ता नहीं होने पर आपसी समझाइश व सहमति से चार कटान रास्ता निकाला गया। 30 बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड तैयार किया गया, जिससे रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान लाभ मिलेगा।
शिविर प्रभारी वं बायतु उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि  परेऊ शिविर में 5 व्यक्तिगत शौचालयों की स्वीकृतियां तथा 19 पेंशन स्वीकृतियां जारी कर हाथों हाथ पीपीओ वितरण किए गए। उन्होनें बताया कि शिविर में 20 सहमति बंटवारें, 400 नाम शुद्धिकरण प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वही  50 म्युटेशन तथा 80 जमाबंदीयां की नकले जारी की गई। 
उपखंड अधिकारी ने बताया कि साथ ही 2 विधवा महिलाओं को पालनहार योजना में स्वीकृत कर मौके पर लाभान्वित किया गया। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी गिड़ा नायब तहसीलदार शिवजी राम बावरी, गिड़ा प्रधान परेऊ सरपंच बांका राम चौधरी ग्राम विकास अधिकारी मानी चौधरी, परेऊ हल्का पटवारी हरिराम रणवा, कृषि प्रवेशक हरि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।