जिले में म०प्र० मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध संचालित वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी है। 1 अक्टूबर से आज दिनांक तक 452 वाहनों को चैक किया गया है। जिसमे से म०प्र० मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले 70 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 199300 रूपए का राजस्व वसूल किया गया। साथ ही बकाया मोटरयान कर 541914 रूपए जमा कराया गया। इस प्रकार कुल राजस्व 741214 रुपए वसूल किए गए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगिरिया ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
समस्त वाहन संचालकों को सूचित किया गया है कि वे अपने वाहनों से संबंधित समस्त दस्तावेज पूर्ण कराकर मोटरयान अधिनियम के प्रावधान अनुसार अपने वाहनों को संचालित करें।