राहगिरों को लुटने की योजना बनाते 7 नौजवान लडकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राहगिरों को लुटने की योजना बनाते 7 नौजवान लडकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपियो से 2 अवैध देशी पिस्तौल, 4 जिन्दा कारतुस, 4 डंडा व 1 बैटरी चार्जिंग किया बरामद 


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस चौकी अचीना ताल की टीम ने दादरी-रोहतक रोड पर भगवती भट्टा कम्पनी रणकोली के पास रेड करके, आने जाने वाले राहगिरों को लुटने की योजना बनाते 7 नौजवान लडकों को अवैध हथियारों सहित काबु किया गया । आरोपियो की पहचान बिट्टु उर्फ बिंटु वासी तलवानी, सचिन उर्फ चिचड़ वासी फरमाणा चुंगी महम, मुकुल उर्फ जादु  वासी हालुवास गेट भिवानी, बजरंग उर्फ भज्जी वासी बौन्द कलाँ, सुखबीर  वासी खापडवास, परिक्षित उर्फ प्रिया वासी हालुवास व विशाल उर्फ गुरुकुल वासी बौन्द कलाँ के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी बिट्टु उर्फ बिंटु वासी तलवानी जिला भिवानी से 1 देशी पिस्तौल, 2 जिन्दा कारतुस, सचिन उर्फ चिचड़ वासी फरमाणा चुंगी महम जिला रोहतक से 1 देशी पिस्तौल, 2 जिन्दा कारतुस, मुकुल उर्फ जादु वासी हालुवास गेट भिवानी व बजरंग उर्फ भज्जी वासी बौन्द कलाँ से 1-1 डंडा लकडी, सुखबीर वासी खापडवास जिला भिवानी व परिक्षित उर्फ प्रिया वासी हालुवास से 1-1 डंडा व विशाल उर्फ गुरुकुल वासी बौन्द कलाँ से 1 बैटरी चार्जिंग बरामद किया गया । आरोपियो के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। अभियोग में गहनता से जांच जारी है ।