65 वां दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ समापन । दुखी मन से किया माँ दुर्गा व अन्य देवी देवताओं को झील में विदा।
65 वां दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ समापन । दुखी मन से किया  माँ दुर्गा व अन्य देवी देवताओं को झील में विदा।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल ।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में सर्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में चल रहा माँ नयना देवी मंदिर में 65 वां  दुर्गा पूजा महोत्सव आज संम्पन्न हो गया। 

 माँ के जयकारों के साथ दुर्गा मैया का गणेश भगवान समेत अन्य देवी देवताओं के साथ नयना देवी में परिक्रमा कर झील में दुखी मन से विदाई दी। 

माँ दुर्गा मैया से प्राथना की हे माँ सरोवर नगरी नैनीताल के साथ ही देश प्रदेश खुशहाल रहे।

यहाँ बता दे नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रहे माँ दुर्गा पूजा महोत्सव का  विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोला विसर्जन के बाद समापन हुआ। 

मां को विदाई देते हुए बंगाली समुदाय की महिलाओं के साथ पर्यटकों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर दुर्गा माँ को भावभीनी विदाई दी।

माँ दुर्गा के डोले को सैकड़ों भक्तों ने नयना देवी मंदिर प्रांगण में भ्रमण कराया,।
 जिसके बाद दुर्गा मैया गणेश भगवान व अन्य देवी देवताओं   नैनीझील में विसर्जित कर दिया गया।
 उम्मीद की माँ आने वाले वर्ष में पूरे नगर की परिक्रमा व लोगों को अपना आशीर्वाद देगी।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र