51, कन्याओं का पूजन-अर्चन कर सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने लिया आशीर्वाद और मां शारदे के जयकारे के साथ भजन कीर्तन का किया आयोजन
51, कन्याओं का पूजन-अर्चन कर सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने लिया आशीर्वाद और मां शारदे के जयकारे के साथ भजन कीर्तन का किया आयोजन     

माता रानी के नवरात्रिके पावन अवसर पर तिलक कालेज रोड खिरहनी जाग्रति कालोनी में स्थित सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के प्रांतीय कार्यालय मेंं विराजमान मां शारदेय नवरात्र में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में मां शारदेय नवरात्र पावन पवित्र अवसर पर 51, कन्याओं को प्रेम आदर सम्मान करते हुए उन्हें आमंत्रित किया गया और सेवाभावी आदित्य तिवारी द्वारा उपस्थित सभी कन्याओं के पैरों को धुलाकर उन्हें आसन पर बैठाया गया और विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अंशुल आनन्द तिवारी एवं युवा सेवाभावी सुश्री अदिति तिवारी द्वारा सभी कन्याओं को पुड़ी,हलुआ चना प्रेम स्नेह के साथ भोजन खिलाया गया और उन्हें अपनी यथाशक्ति दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने घर से विदा किया इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा तिलक कालेज रोड खिरहनी जाग्रति कालोनी में स्थित महिला मंडल सशक्तिकरण द्वारा सर्वधर्म समभाव समरसता मानवता और आपसी सदभावना के साथ मिलकर मां जगदम्बा विराजमान के सम्मुख शानदार भक्ति भाव से भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग रामायण महिला मंडल सशक्तिकरण अध्यक्ष श्रीमती आशा चतुर्वेदी,श्री मति दोपती गौतम श्रीमतीकुसुमलता चतुर्वेदी  वरिष्ठ माता अवस्थी,श्री मति प्रभा तिवारी, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती माया दुबे, श्रीमती सुलोचना पटेल,ममतेश पटेल, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, श्रीमती रेखा नामदेव, श्रीमती संजू तिवारी, श्रीमती सावित्री तिवारी,श्री मति पांडे, श्रीमती शक्ति दुबे, श्रीमती अंशुल आनन्द तिवारी, सुश्री अदिति तिवारी, श्रीमती वंदना तिवारी, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती सीमा सिंह बघेल, श्रीमती मधु प्यासी, श्रीमती क्रांति दुबे, श्रीमती प्रभा सोनी,सहित सभी सेवाभावी मातृशक्तियों की उपस्थिति में मां जगदम्बा का भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी मातृशक्तियों को समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ओ रोली सिन्दूर लगाकर चूड़ी, बिंदी, एवं बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया