एसडीएम की तत्परता से नाव में फंसे 5 लोगों को सकुशल बचाया गया
*एसडीएम की तत्परता से नाव में फंसे 5 लोगों को सकुशल बचाया गया* 

होशंगाबाद के सिवनीमालवा के घोघरा गांव में नर्मदा नदी में नाव खराब हो जाने के कारण फंसे 5 लोगों को प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया है। नाव के अचानक खराब होने से करीब 3 से साढ़े तीन घंटे तक बीच नर्मदा की धार में लोग फंसे रहे। नाव में बैठे लोगों ने सोशल मीडिया और 181, 100 डॉयल पर कॉल कर बचाने की मदद मांगी गई। सिवनी-मालवा एसडीएम श्री अखिल राठौर ने प्राप्त सूचना पर तत्परतापूर्वक होमगार्ड, गोताखोर और पुलिस बल के साथ  नाव से बीच नर्मदा नदी में जाकर फंसे लोगों को बचाया।
      नाव में बैठे पांच व्यक्ति काजली गांव नीलकंड से सांगाखेड़ा कला नदी के रास्ते नाव से जा रहे थे। घोघरा गांव के पास सुबह 11.30 बजे नाव की चकरी पत्थर से टकरा गई, जिससे बीच नर्मदा की धार में नाव फंस गई। नाव में ग्राम सोमलवाड़ा के प्रदीप कीर रामनिवास कीर, ओम प्रकाश कीर, निर्भय कीर, मुहूर्त कीर्ति ने मदद मांगने तमाम प्रयास करने लगे। किसी ने डॉयल 100 और 181 पर कॉल किया। एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर नाव फंसे होने व बचाने की मदद मांगी।
      रेहटी पुलिस और पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना पर सिवनी-मालवा एसडीएम श्री अखिल राठौर ने होमगार्ड, पुलिस और गोताखोर को लेकर घोघरा गांव पहुंचे। नाव से धार में फंसे लोगों तक स्वंय एसडीएम और गोताखोर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी लोगों ने एसडीएम और बचाव टीम का दिल से धन्यवाद दिया। एसडीएम श्री राठौर ने बताया यह प्रदीप कीर ने नाव काजली गांव से नाव खरीदी। वे नाव से नदी के रास्ते काजली से सांगाखेड़ा जाने के लिए निकले थे। नाव में पांच लोग बैठे थे। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।
      रेस्क्यू कार्य में थाना प्रभारी सिवनीमालवा श्री जितेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक श्री महेश जाट, सहायक उप निरीक्षक श्री कैलाश बरकूड,हवालदार श्री विनोद रघुवंशी और होमगार्ड केबल द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई।