व्यक्ति को जबरदस्ती गाडी में डालकर मारपीट करके फेंककर जाने के मामले में 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
व्यक्ति को जबरदस्ती गाडी में डालकर मारपीट करके फेंककर जाने के मामले में 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को अंकित कुमार वासी पैन्तावास कलाँ ने थाना सदर दादरी में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायकर्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को खेत में धान की फसल देखने जा रहा था जब पंचायती टयुबवेल के पास पहुंचा तो एक कार आई जिसमें 3 नौजवान लडके बैठे थे। 2 लडके नीचे उतर के आये,जिनमें से 1 ने डण्डा उठाकर मेरे को सिर में मारा और उनमें से 1 के पास पिस्तौल थी। मेरे साथ मारपीट करके जबरदस्ती खिचकर गाडी में डाला लिया और मारते-पिटते हुए गाँव चरखी की तरफ ले गए । उन्होंने कहा कि हम बाबा ग्रुप वाले हैं,तेरे को छोड देते है,अगर पुलिस को सुचना दी तो जान से मार देंगे । फिर इन्होंने कुछ दुरी पर चलकर चरखी के पास नहर की पटरी पर फेंक कर चले गए। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिनांक 26 अक्टूबर को आरोपी मिनेश उर्फ मोहित पुत्र महाबीर वासी चरखी को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारण्ट पर हासिल किया गया और आरोपी अमन पुत्र आनन्द वासी दुबलधन माजरा को गाँव खेडी बतर क्रेसर जोन व आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा पुत्र रमेश चन्द्र वासी डी-माजरा जिला झज्जर को गाँव दुबलधन माजरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई । 
दिनांक 26 अक्टूबर को आरोपी मिनेश उर्फ मोहित पुत्र महाबीर वासी चरखी को माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया । दिनांक 27 अक्टूबर को आरोपी अमन व धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा को माननीय अदालत में पेश करके 1 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया । पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि विजय पुत्र वजीर सिहँ वासी पैंतावास कलाँ के कहने पर अंकित पुत्र सतेन्द्र सिहँ को जबरदस्ती गाडी में डालकर मारपीट करके नहर पुल के पास फेंक दिया था। पुलिस टीम द्वारा वारदात में प्रयोग की गई  गाडी आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा से तथा 1-1 डण्डा आरोपी अमन व मिनेश उर्फ मोहित से  बरामद किया गया ।