थाना सारणी चौकी पाथाखेडा पुलिस व्दारा गौवंश मांस का परिवहन करने वाले अज्ञात आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।
थाना सारणी चौकी पाथाखेडा पुलिस व्दारा गौवंश मांस का परिवहन करने वाले अज्ञात आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

3 अक्टूबर को सूचना कर्ता अंजनी सिह पिता जितेन्द्र सिंह निवासी पाथाखेडा व्दारा एक लिखित सूचना दी गयी कि दो लड़के मोटर सायकल क्रमाक MP48 M 4726 से सुबह 6 बजे करीब बैतूल तरफ से पाथाखेडा आ रहे थे जो शोभापुर बस स्टाप के पास गाय से टकराकर गिर गये जिनके पास रखे दो काले रंग के बैग में गौमांस भरा हुआ है जो रोड पर मोटर सायकल व बैग छोड़कर भाग गये है कि रिपोर्ट पर - अपराध धारा 429 भादवि 59 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपियों की त्वरित धरपकड़ के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल नीरज सोनी के निर्देशन मे एसडीओपी सारनी.महेन्द्र सिंह चौहान के व्दारा टीम का गठन किया गया। पुलिस थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा में मुखवीर कि सूचना प्राप्त हुई कि शोभापुर बस स्टाप के पास गौमांस से भरे बैग एव मोटर सायकल छोड़कर भागने वाले लडके न्यूमार्केट पाथाखेडा मे स्टेडियम के पास खड़े है की सूचना पर आरोपी 1. फय्याज पिता मो. असगर मसूरी उम्र 23 साल निवासी मस्जिद चौक पाथाखेडा 2. रमजान पिता मो. असगर मंसूरी उम्र 19 साल निवासी मस्जिद चौक पाथाखेडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। जिन्होंने ग्राम कढाई निवासी मो. इसराईल पिता याकूब कुरैसी से गौमांस लेकर आना बताया। उक्त दोनो आरोपियों की निशादेही पर मो. इसराईल पिता याकूब कुरैसी उम्र 54 साल निवासी ग्राम कढाई थाना कोतवाली बैतूल को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपिगणों को माननीय न्यायालय बैतूल में पेश कर रिमांड प्राप्त कर गौमांस के संबंध में पूछताछ की जावेगी।
कार्यावाही में - थाना प्रभारी थाना सारणी निरीक्षक आदित्य सेन थाना प्रभारी ,थाना कोतवाली रतनाकर हिगवे, चौकी प्रभारी पाथाखेडा राकेश सरयाम, उनि. रवि ठाकुर सउनि आर.बी कुमरे, सउनि जीपी बिल्लोरे, सउनि. एसएम  हुसैन प्र.आर. 185 अरविन्द सिंह, प्र.आर. 165 रामदास सिह, प्र.आर. 189 अखिलेश, आरक्षक 273 गजानन्द आरक्षक 355 सोनू, आर.233 सुरेन्द्र सोनी आर.570 अशीष, आर. 126 रमेश, सैनिक 20 सुभाष, सैनिक 296 विनोर, सैनिक हीरा, एव थाना कोतवाली बैतूल स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र