कस्बा की सामाजिक संस्था प्रयास द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को अग्रवाल धर्मशाला बराड़ा में विशाल मां भगवती अर्ध रात्रि जागरण का आयोजन पूरी श्रद्धा से किया जाएगा ।

 22 वां विशाल मां भगवती अर्ध रात्रि जागरण 10 अक्टूबर को

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)

कस्बा की सामाजिक संस्था प्रयास द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को अग्रवाल धर्मशाला बराड़ा में विशाल मां भगवती अर्ध रात्रि जागरण का आयोजन पूरी श्रद्धा से किया जाएगा ।


प्रधान विशाल सिंगला ने धार्मिक आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस अर्ध रात्रि जागरण में रात्रि 8:30 बजे से देर रात 12:30 बजे तक प्रसिद्ध भजन सम्राट विनोद राजन एंड पार्टी द्वारा भक्ति रस से ओतप्रोत गीत संगीत से मां भक्तों में अमृतवाणी का संचार किया जाएगा। 

धार्मिक आयोजन में मां की ज्योति विशेष रूप से  हिमाचल में स्थित ज्वाला जी मंदिर से लाई जाएगी ।इसके अतिरिक्त माता का भव्य दरबार, 101 ज्योति प्रज्वलन  तथा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा निर्मित अन्य मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।  

उन्होंने बताया कि जागरण में ज्योत प्रचंड समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी कृष्णा देवी करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रयास संस्था द्वारा जागरण में एक जरूरतमंद कन्या की शादी में सहयोग किया जाएगा व आने वाले दिनों में दो ओर जरूरतमंद कन्याओं की  शादी में भी सहयोग किया जाएगा। 

आयोजकों के अनुसार धार्मिक समारोह के लिए सभी प्रकार के प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिसे लेकर क्षेत्र के धर्म प्रेमी लोगों में भारी श्रद्धा एवं उत्साह है। आयोजकों ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र