मा0 मुख्यमंत्री जी ने नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा, दारा नगर-कड़ाधाम एवं चरवा के कार्यालय भवन का किया वर्चुअल शिलान्यास
कौशाम्बी, की खबरें
मा0 मुख्यमंत्री जी ने नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा, दारा नगर-कड़ाधाम एवं चरवा के कार्यालय भवन का किया वर्चुअल शिलान्यास

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से 83 नव सृजित नगर पंचायतों के कार्यालय भवन का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद कौशाम्बी में नव सृजित नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा, दारा नगर-कड़ाधाम एवं चरवा के कार्यालय भवन का भी शिलान्यास किया गया। 
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उपस्थित लोगों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। इसी प्रकार नव सृजित नगर पंचायत दारा नगर कड़ाधाम एवं चरवा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
-------
विकास भवन परिसर में ऋण सवंवर्धन कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर को

जनपद में वित्तीय तरलता को बढ़ावा देने के लिए “ऋण सवंवर्धन कार्यक्रम” (क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम) दिनांक 29.10.2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक विकास भवन परिसर में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी लीड बैंक मैनेजर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वयं सहायता समूह, पीएमई0जी0पी0, पीएमजे0जे0बी0वाई0, पी0एम0एस0बी0वाई0 एवं ए0पी0वाई0 का खाता खोलने एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी व ऋण स्वीकृत पत्र मा0 सांसद, मा0 विधायक व जिलाधिकारी द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विभाग, नाबार्ड, संबंधित विभागीय योजनाओं सहित सभी सरकारी एवं निजी बैंको द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे।  
---------
नगर पालिका मंझनपुर एवं भरवारी में दीपावली मेला का आयोजन

28 अक्टूबर 2021 को दीपावली मेला का किया जायेगा शुभारम्भ

शासन के निर्देशानुसार जनपद की नगर पालिकाओं मंझनपुर एवं भरवारी में दीपावली मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नगर पालिका परिषद मंझनपुर में वशिष्ठ बालिका इंटर कालेज तथा नगर पालिका भरवारी में स्थित मण्डी परिसर व रामलीला मैदान में दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को दीपावली मेला का शुभारम्भ किया जायेगा। मेला का आयोजन सुनियोजित ढंग से किया जायेगा। मेले में तीन दिवसीय (28, 29 एवं 30 अक्टूबर 2021) को सांस्कृतिक कार्यक्रम दिवसवार आयोजित किये जायेंगे। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथिगणों द्वारा किया जायेगा। मेला स्थल पर मैजिक-शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोग गायन, स्थानीय कौशल एवं कला, फूड स्टाल, मनोरंजन के झूले आदि व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मंच एवं दर्शकों हेतु पर्याप्त स्थान की सुविधा एवं पार्किंग आदि की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। मेला स्थल में शांति एवं कानून व्यवस्था, प्रकाश एवं चिकित्सा स्वास्थ्य आदि की भी व्यवस्था रहेगी। 
मेले का मूल उद्देश्य पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में अपनी आय को बढ़ाने हेतु अधिकाधिक सामग्री/वस्तु के विक्रय किये जाने का अवसर दिया जाना है। मेला स्थल पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत/ऋणग्राही स्ट्रीट वेण्डर को सामग्री विक्रय करने हेतु समुचित स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। मेला स्थल पर फूड स्टाल व झूले आदि भी लगायें जायेंगे। मेला स्थल में कोविड एवं अन्य प्रकार के संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं साफ-सफाई तथा स्वच्छ पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। मेला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, डिजिटल लेन-देन, ओ0डी0ओ0पी0 एवं एम0एस0एम0ई0 सहित अन्य संबंधित स्टाल भी लगाये जायेंगे।
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट