सांसद ने 03 हजार 173 लाभार्थियों को कुल 101.328 करोड़ धनराशि की ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र किये वितरित
कौशांबी की खबरें

 सांसद ने 03 हजार 173 लाभार्थियों को कुल 101.328 करोड़ धनराशि की ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र किये वितरित 
मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर जी द्वारा बैंक आफ बड़ौदा के सौजन्य से विकास भवन परिसर में आयेजित ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया तथा बैकों एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टालों का अवलोकन किया गया।  
मा0 सांसद द्वारा 03 हजार 173 लाभार्थियों को कुल रूपये 101.328 करोड़ धनराशि की ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 सांसद ने जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने कहा था कि कोई भी संस्था या संगठन ग्राहक की सेवा करके उस पर अनुग्रह नहीं करते है, बल्कि ग्राहक ऐसा करने का अवसर देकर  संस्था को अनुगृहित करने का कार्य करता है। ग्राहक संस्था के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 45 करोड़ लोगां के खाता खोलने का जो सराहनीय कार्य किया है, वह बैंक कर्मियों के अथक परिश्रम व प्रयास का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत लाभार्थियों को 05 हजार रूपये एडवांस खाते में हस्तान्तरित किया गया, इसका लाभ आम लोंगों को मिला एवं उन्हें सूदखोरों के उत्पीड़न से छुटकारा मिला। उन्होंने कहा कि जनधन खातों में विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी/धनराशि सीधे हस्तान्तरित की जा रही है। 
मा0 सांसद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने 08 करोड़ से अधिक लोगां को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, 11 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क शौचालय एवं 03 करोड़ से अधिक लोगों को आवास देने का कार्य किया है। ऐसे ही अनेक योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हांने कहा कि सभी को निःशुल्क कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। कोविड के दौरान निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बैंक कर्मियों से सरकार की मंशा के अनुरूप योजना से समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी लाभान्वित करने की अपेक्षा की। 
इस अवसर पर मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, मा0 विधायकगण श्री लाल बहादुर एंव शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट