आदर्श गणपति ग्रुप बानापुरा दूधियाबड़ रोड देव स्थान गणेश उत्सव पर्व के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया होशंगाबाद जिले में बानापुरा के पास दुधिया बड देव स्थान पर आदर्श गणपति गुप द्वारा विशाल भजन संध्या एवं महापसादी का आयोजन किया गया,जिसमें आमंत्रित मंडल श्री शर्मा मंडल मकोडिया, श्री श्याम मंडल नकतरा खापा ,श्री राम मंडल, आयपा,श्याम मंडल विशेष तौर पर शानदार प्रदर्शन किया यह कार्यक्रम के आयोजक
सुंदर तवँर आदर्श ट्रेडर्स एवं
विशेष अतिथि समाजसेवी पं भविष्य श्रोती,पं पप्पू भैया दूधिया बढ़ बब्बल महाराज, सुधीर मुहाले, यादव मामा जी
विशेष सहयोगी रहे,
मनोज लौवंशी, लखन महाराज चतरखेडा अट्टा जेसीबी, पंडाल वाले दादा आदर्श ग्रुप स्टाफ एवं भक्तगणों की भारी संख्या थी,