अवैध मदिरा निर्माण ,विक्रय परिवहन, धारण के विरुद्ध विशेष अभियान
होशंगाबाद कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में होशंगाबाद जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत
वृत्त होशंगाबाद ग्रामीण क्षेत्रों में में एवं वृत्त इटारसी के इटारसी शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों ग्राम बाबई ,तरौंदा, तालपुरा पीपल धानाग्राम सोठिया के पास जंगल में नदी किनारे अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के अड्डे आदि गांव में छापामार कार्यवाही की गई| कार्यवाही में कुल 90 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब , 1800 kg महुआ लहान जप्त किए गए | कार्यवाही में आबकारी अमले द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए| जप्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 142000/- रुपया है | कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार , व, राजेश साहू , आबकारी मुख्यआबकारी रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे ,विकास लोखंडे नगर सैनिक भागवत सिंह एवं दिनेश गिरी ,के के चौरे आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, नगरसैनिक संतोष शुक्ला सुमेर सिंह रघुवंशी एवं ताराचंद यादव का कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा| _
अवैध मदिरा के निर्माण विक्रय परिवहन एवं धारण पर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर इस प्रकार की कार्यवाही सतत जारी रहेंगी|
राजेंद्र पुरी गोस्वामी रिपोर्ट