हर गांव का बनेगा वाटर सिक्योरिटी प्लान
हर गांव का बनेगा वाटर सिक्योरिटी प्लान


चरखी दादरी- अटल भूजल योजना को जिला के बाढड़ा खंड के 53 गांवों में चलाया जाएगा। इस योजना में गांव को उपलब्ध जल का उचित दोहन करने एवं  संरक्षण करने के लिए जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम के लिए कुल 6 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे, जिसमें से हरियाणा का बजट 700 करोड़ का रखा गया है। नगराधीश अमित मान ने  लघु सचिवालय के सभागार में अटल भूजल योजना से संबधित बैठक को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक की सहायता से देश के सात राज्यों, 81 जिलों एवं 222 खंडों में यह योजना लागू की गई है। इसमें केवल डार्क जोन क्षेत्र को चुना गया है, जहां जमीन के नीचे पानी  कम जा रहा है और उसका प्रयोग चार सौ गुणा तक अधिक किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश के 14 जिले, 36 खंडों एवं 1669 गांवों में यह योजना क्रियान्वित की जानी है। उन्होंने बताया कि बाढड़ा खंड के ग्रामीण क्षेत्र को ही इसमें शामिल किया जाएगा। योजना के दौरान जोहड़ की सफाई, पौधारोपण, सॉक पिट का निर्माण करना, वर्षा जल संचयन के लिए टैंक व बोरवेल बनाना, खेती में फसल चक्र परिवर्तन करवा कर बागवानी को बढ़ावा देना तथा सिंचाई के लिए जरूरत जितना ही पानी इस्तेमाल करना आदि कार्य किए जाएंगे। नगराधीश ने बताया कि अटल भूजल योजना में पहले से विभिन्न विभागों की चलाई जा रही योजनाओं एवं उनके पास उपलब्ध आंकड़ों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने वन विभाग, पंचायत विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिजली वितरण निगम, कृषि, बागवानी, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग मिलकर इस केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए इस जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी-अपनी यथासंभव मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजना के सफल संचालन के लिए स्टेट लेवल, जिलास्तर, खंडस्तर एवं ग्रामस्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में ईकाईयां बनाई गई हैं। योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए तकनीकी विशेषज्ञ प्रतीक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि धरती का जलस्तर जो कि तेजी से नीचे गिरता जा रहा है, उसको कम किया जा सके। इसके लिए चुने गए हर एक गांव में पानी का स्तर नापने की मशीनें व उपकरण लगाए जाएंगे। जिनमें पीजोमीटर, रेन गेज, फ्लोमीटर आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर एक गांव का वाटर सिक्योरिटी प्लान बनाया जाएगा, जिसे ग्राम सभा की बैठक में मंजूर करवाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीणों से जल संरक्षण के लिए सुझाव भी मांगे जाएंगे। बैठक में लोहारू जलसेवा मंडल के कार्यकारी अभियंता जेपी तंवर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशनलाल श्योराण, नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर, बिजली विभाग के एसडीओ प्रदीप सोनी, जिला वन अधिकारी दिलीप सिंह, योजना के जिला समन्वयक कुलविंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा