राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने नपा पहुंचकर ली बैठक।
राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने नपा पहुंचकर ली बैठक।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

क्षेत्र के अन्य स्थानों का दौरा करने के पश्चात नगर पालिका परिषद सारणी के कार्यालय मे राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अनुसूचित जनजाति के सदस्य गुरुचरण खरे पहुंचे। तत्पश्चात नगर पालिका परिषद सारणी के अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, नपा मुख्य अधिकारी सीके मेश्राम, स्वास्थ निरीक्षक अधिकारी केके भावसार,  पूर्व प्रतिपक्ष नेता महेंद्र भारती, राजनीतिक दल के नेतागण, एवं नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी और सदस्यगण ने शाँल श्रीफल और पुष्पमाला से मंत्री जी का स्वागत किया। तत्पश्चात पूर्व प्रतिपक्ष नेता महेंद्र भारती ने कर्मचारी की समस्याओं को मंत्री जी के सामने रखा एवं सभी कर्मचारी संगठनों ने अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा। मंत्री जी ने कर्मचारियों से समस्या पूछने के पश्चात कर्मचारी निराकार सागर ने कहा कि कोविड-19 कोरोना काल में सभी कर्मचारियों ने निष्ठा और ईमानदारी के साथ क्षेत्र में जनता के बीच अधिकारी के आदेश अनुसार दिए गए काम को पूरा करने का प्रयास किया था इसलिए 2007 के पूर्व के कर्मचारियों को और 2007 के बाद के कर्मचारियों को विनियमित के जगह नियमित किया जाएl तत्पश्चात माननीय गुरुचरण खरे ने कर्मचारियों की समस्या को सुनने के बाद आश्वासन दिया की  कर्मचारियों की सभी जायज मांगो को लागू करने के लिए राज्य सरकार से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।