कलेक्टर डॉ मिश्रा ने वेयरहाउस, कैप एवं राईस मिल का किया निरीक्षण |
- |
बालाघाट | |
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 17 सितम्बर को वरदान वेयरहाउस वारासिवनी का निरक्षण किया। जहां उन्होंने सीएमआर की गुणवत्ता देखी और सर्वेयर को पारदर्शिता से सी एम आर निरीक्षण करते हुए उसकी दैनिक रिपोर्ट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन को देने के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने SWC के डोंगरिया कैप का भ्रमण किया गया। जहां कैप प्रभारी द्वारा बताया गया कि रोड खराब होने के कारण धान का उठाव नही हो रहा है। इस पर उन्होंने रोड दुरस्तीकरण के लिए वेयरहाउस कॉरपोरेशन को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने गर्रा स्थित अंजलि राईस मिल का भ्रमण कर कस्टम मिलिंग अंतर्गत निर्मित चावल का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभाग अधिकारी वारासिवनी श्री संदीप सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री देवेंद्र यादव, जिला प्रबंधक सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन श्री मुकुल त्रिपाठी एवम उप-प्रबंधक श्री कृष्णराज परतेती उपस्थित थे। |