कौशाम्बी, की खास खबरें
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंक सुधार हेतु आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को सम्पादित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
अपर जिलाधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में वर्ष-2021 के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को निर्विघ्न एवं नकल विहीन सम्पादित कराये जाने हेतु केन्द्र व्यवस्थापकों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अंक सुधार हेतु आयोजित हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट की परीक्षा दिनांक 18 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किये जायेंगे। इस परीक्षा हेतु जनपद में तीन केन्द्र-राजकीय बालिका इंटर कालेज सिराथू, श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज चायल केन्द्र बनाये गये है, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 256 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु 293 कुल 549 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 बजे से 10ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापको ंएवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करायें। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षा कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरा क्रियाशील रहे एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।
मा0 प्रभारी मंत्री जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम
मा0 राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय दिनांक 19 सितम्बर 2021 (रविवार) को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कौशाम्बी पहुंचेगे। तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री जी कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में समस्त विभागों की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। मा0 मंत्री जी अपरान्ह 01 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। प्रभारी मंत्री जी अपरान्ह 03 बजे चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे।
मा0 राज्यपाल, केरल जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम
मा0 राज्यपाल, केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी दिनांक 19 सितम्बर 2021 (रविवार) को अपरान्ह 01ः15 बजे दरगाह सैयद सरांवा, कौशाम्बी पहुंचेगे। मा0 राज्यपाल जी अपरान्ह 03 बजे दरगाह सैयद सरांवा, कौशाम्बी से बम्हरौली एयरपोर्ट प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला सैनिक बन्धु की बैठक 21 सितम्बर को
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘’सैनिक बन्धु‘ ’की बैठक दिनांक 21 सितम्बर 2021 को 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने देते हुए बताया कि बैठक में जनपद के सभी भूतपूर्व सैनिकों एंव उनके आश्रितों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट