जिम्मेदार आकाओं की सर परस्ती पर कामगार कर रहे जनता के हक एवं योजनाओं का अंतिम संस्कार
//पन्ना मध्य प्रदेश//

 *गुनौर झुमटा//जिम्मेदार आकाओं की सर परस्ती पर कामगार कर रहे जनता के हक एवं योजनाओं का अंतिम संस्कार।*

*नहीं मिल रहा गरीब निस्सहाय लोगो को उनके हिस्से का निवाला।*

*इतनी बड़ी काला बाजारी पर जांच क्यों नहीं पर्दा डालने के कयास कैसे*

दिनांक12/08/2021 को जब फुल आटो 20,25कट्टी खदान्न पेक सिली हुई बोरिया
आटो नंबर M.P.35 R1231 में देखी गई और जिम्मेदारों को अवगत कराया गया फिर भी जिम्मेदारों ने आज तक जांच कर कार्यवाही तो दूर की बात उस दुकान को देखने का रुख भी नहीं किया  भ्रष्ट आकाओं की सरपरस्ती विक्रेताओं को संबल प्रदान करने और लोगो के हित लाभ और सरकारी योजनाओं से प्राप्त सामग्री की कालाबाजारी दिन दहाड़े करवाने में कहीं सहायक तो नहीं क्यों कि इतनी बड़ी खेप देखे जाने और उस पर जांच ना होना ग्रामीणों के जहन में बार बार सवाल हिडोरें मार रहे है  कि आखिर ऐसा कैसे,ओर क्यों कही भ्रष्टाचारी को बचाना तो नहीं चाह रहे, जिम्मेदार इतने गैर जिम्मेदार कैसे।

बुद्ध प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट