शेरवानी , सैनिक स्कूल मार्ग अपने बदहाली के आँसू रो रहा है। भूपेंद्र बिष्ट।
शेरवानी , सैनिक स्कूल मार्ग अपने बदहाली के आँसू रो रहा है। भूपेंद्र बिष्ट।
रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल । जहां सरोवर नगरी नैनीताल का नाम विश्व मे प्रसिद्ध  हैं । वही यह  शेरवानी, सैनिक स्कूल, साईं बाबा  मार्ग अपनी बदहाली के आँसू रो रहा है। यहाँ से सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना रहता है ।इस मार्ग में कई होटल भी है। इधर  के  सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र बिष्ट ने बताया इस मार्ग को ठीक किये जाने के लिये लिखित व मौखिक लोकनिर्माण विभाग व नगर पालिका, एवं जिला प्रशासन ने तक कोई कदम नही उठाया। अब मजबूर होकर आंदोलन किया जायेगा। यहाँ की जनता का कहना है काश कोई मंत्री इस रास्ते आ जाता तो इस रास्ते का उद्धार हो जाता है। जबकि इस मार्ग में वाहनों के आने जाने का क्रम भी जारी है। प्रशासन कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है उसके बाद ही सड़क की सूरत बदल सकती हैं। यहाँ यह भी बता दे इस मार्ग से स्कूली के बच्चों की भी आवाजाही लगी रहती है। सड़को पर बड़े बड़े गड्ढो के साथ जो नालों के ऊपर जाली तक हट गई । कभी भी कोई घटना घट सकती है।