जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम श्रेयांस मैरिज लॉन में संपन्न |
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले और एनसीसी- एनएसएस कैडेट्स के साथ जनजागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों को किया जागरूक |
छिन्दवाड़ा | |
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक बंटी साहू द्वारा सभी से कोरोना से जंग में शासन–प्रशासन को दिये गये सहयोग की तरह ही डेंगू पर प्रहार के लिये भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदाय करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सभी सचेत रहें, हम मिलकर लडेंगें तो जरूर जीतेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया व जिला मलेरिया अधिकारी श्री देवेन्द्र भालेकर द्वारा डेंगू के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में और डेंगू लार्वा पनपने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में सप्ताह में कम से कम एक जल भराव को खाली करने की अपील की गई, क्योंकि डेंगू का लार्वा स्वच्छ जल में पनपता है। उन्होंने बताया कि जल भराव खाली करना संभव ना हो तो खाद्य तेल अथवा नारियल तेल की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं, तेल की परत लार्वा को पनपने नहीं देगी अथवा फॉगिंग आदि के द्वारा भी लार्वा का विनष्टीकरण किया जा सकता है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, सीएसपी श्री मोतीलाल कुशवाहा, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री रमेश पोफली व श्री शेषराव यादव, श्री रोहित पोफली, अन्य अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम का अमला, सामाजिक संगठन और एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के छात्र उपस्थित थे। सर्विलांस दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना – अभियान के शुभारंभ अवसर पर डेंगू नियंत्रण व बचाव की जागरूकता के लिये जन जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें जनप्रतिनिधि व कलेक्टर सहित सभी अधिकारी भी स्वास्थ्य व निगम के अमले और एनसीसी-एनएसएस के विद्यार्थियों के साथ शामिल हुए। साथ ही जिला पंचायत प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती ठाकुर ने नगर निगम छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे के लिए सर्विलांस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा सर्वे और जागरूकता के लिए एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, शहरी आशा कार्यकर्ता, एमपीडब्ल्यू और नगर निगम के अमले को मिलाकर दलों का गठन किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री भालेराव ने बताया कि आज अभिायान के पहले दिन 30 दलों द्वारा शहर के 25 वार्डों के प्रत्येक घर में जाकर एक हजार 345 घरों का सर्वे किया गया और 237 घरों में लार्वा पाये जाने पर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। साथ ही डेंगू नियंत्रण की विविध गतिविधियां की गईं और डेंगू के नियंत्रण के लिए लोगों को घरों में किसी भी तरह के अनावश्यक जल भराव नहीं होने देने के संबंध में जागरूक किया गया। |