ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग एवं ग्राम भारती महिला मंडल संस्था द्वारा संचालित स्वाधार गृह कालीमाई में डब्ल्यूसीएल एरिया अस्पताल पाथाखेड़ा द्वारा निशुल्क एचआईवी टेस्ट , हेपेटाइटिस बी व ब्लड ग्रुप टेस्ट अस्पताल की टीम डॉक्टर जय मोहगे ( सीएमओ), विनय चांदेकर ( चीप लेब टेक्नीशियन ) व  राकेश जी द्वारा किया गया । श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा बताया कि स्वाधार गृह में निवासरत निराश्रित, पीड़ित , असहाय  महिलाएं एवं बच्चे दूरदराज से आते हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर किया जाता है ताकि कोई बीमारी का पता चल सके व समय पर उनका इलाज हो सके। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्रीमती भारती अग्रवाल  के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। स्वाधार  गृह अधीक्षिका  श्रीमती ज्योति बागडे एवं स्वाधार गृह काउंसलर श्रीमती नंदा सोनी द्वारा बताया शिविर में एचआईवी टेस्ट व हेपेटाइटिस बी टेस्ट 26 लोगों का एवं 15 लोगों का ब्लड ग्रुप टेस्ट करवाया गया और दवाइयां भी वितरित की गई। स्वाधार गृह  के चारों ओर रहने वाले महिलाएं एवं बच्चे व संस्था ग्राम भारती महिला मंडल सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर शिविर में हिस्सा लेकर टेस्ट करवाएं।