भ्रष्ट लोग रंजिशन बदनाम करने के लिए सीएम विंडो पर डालते हैं झूठी शिकायतें
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। उपमंडल के गांव उगाला वासी गुलशन डाबर ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि सीएम विंडो पर झूठी शिकायतें डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की जनता के लिए न्याय की त्वरित प्रक्रिया और आम आदमी को भी इंसाफ की सहुलियत के लिए सीएम विंडो की स्थापना की थी, ताकि प्रदेश की जनता को अपनी समस्या और शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो और जनता में देश के कानून व्यवस्था पर विश्वास दृढ़ हो। गुलशन डाबर ने कहा कि जनता को प्रदेश सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का कुछ शरारती तत्व और भ्रष्ट लोग नाजायज फायदा उठाते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि गांव उगाला के एक युवक ने गांव के सम्माननीय व्यक्तियों के खिलाफ रंजिशन बदनाम करने के लिए सीएम विंडो पर कलोनी काटने की झूठी शिकायत देकर, जहां सीएम विंडो सुविधा का दुरूपयोग किया है, वहीं समाज में अराजकता फ़ैलाने का जघन्य अपराध किया है, जिससे उन लोगों को मानसिक प्रताड़ना सहन करनी पड़ रही है जिनका किसी भी प्रकार से कोई दोष नहीं है, जबकि शिकायतकर्ता के पिता गांव में ही एक राशन डिपो होल्डर थे, जिनपर भ्रष्टाचार के चलते विभाग द्वारा उनका डिपो रद्द कर दिया गया था।
विस्तृत जानकारी देते हुए गुलशन डाबर ने कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौर में देश में घोषित लोकडाउन में जहां चारों ओर अफ़रा-तफ़री का माहौल था, अप्रवासी मजदूर भूखे प्यासे अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे और गांव व क्षेत्र में भी बहुत से जरूरतमंद परिवार ऐसे थे, जिनको लोकडाऊन के चलते रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए थे। महामारी के दौर में प्रधानमंत्री के आह्वान पर संपन्न परिवार जरूरतमंद परिवारों की राशन के माध्यम से मदद कर रहे थे और सरकार ने डिपो होल्डरों को सभी जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। परन्तु गांव का एक डिपो होल्डर कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए आए राशन को बेचकर मुनाफा कमाने में लगा था, जिसकी शिकायत बहुत लोगों ने की और उसके द्वारा राशन को अवैध तरीके से खुर्द-बुर्द करने की एक विडियो भी वायरल हुई थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उसका डिपो रद्द कर दिया था। डिपो रद्द होने से गुस्साए व उसके बेटे ने इस सब घटना क्रम के पीछे गांव के समाजसेवी राकेश भल्ला और गुलशन का हाथ होना बताकर उनके खिलाफ गांव में एक अराजक माहौल बना दिया और गत दिनों उन्हें रंजिशन बदनाम करने के लिए सीएम विंडो पर कालोनी काटने की बिना नाम लिए एक झूठी शिकायत दे दी, परन्तु इशारा इन्हीं समाजसेवी पर अंकित किया, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि जनता की सुविधा के लिए बनाए गए सीएम विंडो पर झूठी शिकायतें देने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई होने का प्रावधान होना चाहिए और गांव के डिपो संचालक की संपत्ति की विजिलेंस जांच करवाई जाए ताकि विभाग और सरकार को पता चलेगा कि यह डिपो होल्डर भ्रष्टाचार के किस शिखर तक पहुंचा हुआ है।
[29/9, 15:33] जयवीर राडा हरियाणा: जनसेवा के लिए चुना राजनीति का रास्ता : मोहित शर्मा
जिला परिषद वार्ड 15 से भावी भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपिका शर्मा को मिल रहा भारी जनसमर्थन
मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़)। मुलाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने राजनीति का दामन अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए थामा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करते हुए वे प्रत्येक गांव के सबसे पिछले पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के लिए राजनीतिक सेवा करना चाहते हैं ताकि उसके मौलिक अधिकारों और सुविधाओं का लाभ उसे मिल सके। यह शब्द उन्होंने जिला अम्बाला परिषद के वार्ड नंबर 15 में अपनी पत्नी दीपिका शर्मा के लिए जनसंपर्क अभियान के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि दीपिका शर्मा गांव मनका की सरपंच रह चुकी हैं और अब भाजपा के समर्थन से जिला परिषद की सदस्या बनकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं ताकि जनसेवा के कार्यों को व्यापक स्तर पर किया जा सके और हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं और सुविधाओं को अपने क्षेत्र में लागू करवाकर विकास के नरेश अध्याय लिख सके। मोहित शर्मा ने कहा कि जिला परिषद की भावी उम्मीदवार श्रीमति दीपिका शर्मा ने अपने कार्यकाल में उन्होंने गांव में विकास के अनेकों कार्य करवाए हैं, जिनका लाभ गांव के सभी वर्गों के वासियों को मिला है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने वार्ड के कईं गांवों का दौरा किया है, जहां दीपिका शर्मा को भारी जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गो के मार्गदर्शन और युवा पीढ़ी का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है और वे जिस भी गांव में प्रचार के लिए गए हैं, उन्हें जनता ने जहां अपनी समस्याओं से अवगत कराया वहीं भारी मतों से जीत का हार पहनाने का भी आश्वासन दिया है।