आशा सहयोगिनियां समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें :
*आशा सहयोगिनियां समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें :- भाटी*

पचपदरा की आशा सहयोगिनियो की समीक्षा बैठक आयोजित

 बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर:-14 सितम्बर 2021, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनियो की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. बिश्नोई के निर्देशानुसार आशा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में भाटी ने कहा कि आशा सहयोगिनी अपने समुदाय में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें। समुदाय में गर्भवती महिलाओं की पहचान कर अनिवार्य रूप से 12 सप्ताह के भीतर एएनसी करवाया जाना सुनिश्चित करें । आशा इस बात का विशेष ध्यान दे की उसके कार्यक्षेत्र में एक भी गर्भवती महिला बिना एएनसी पंजीकरण से वंचित नहीं रहने दे। बैठक के दोरान आशा कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एचबीएनसी, एचबीवाईसी, टीकाकरण, परिवार कल्याण सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमो में आशा सहयोगिनियों के योगदान की संस्थानवार डेटा की समीक्षा की गई। भाटी ने ई संजीवनी एप्प के बारे मे बताया कि आशा गृह भृमण के दौरान नियमित रूप से मोबाइल पर मरीजों की ओपीडी अवश्य करवाये जिससे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाए मिले |

 

वीएचएसएनसी के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न:- भाटी

 

बाड़मेर।:- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन मंडापूरा पचपदरा, में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पेयजल पोषण समिति (वीएचएसएनसी) सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया | प्रशिक्षण के दोरान भाटी ने वीएचएसएनसी के उद्देश्य एवं कमेटी के गठन के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी | प्रशिक्षण के दोरान सीएचसी पचपदरा, जसोल, पीएचसी सरवडी, एवं थोब के राजस्व गाँव खेड़, हेमपुरा, कलावा, सरवड़ी, रेवाडा जेतमाल, मेवानगर, सिणली जागीर, सिणली चोसिरा, सिमालिया, कतवारी, घडसी का वाडा के सरपंच, वार्ड पंच, आशा सहयोगिनी, एएनएम एवं अन्य सदस्य प्रशिक्षण में उपस्थित रहे | उक्त प्रशिक्षण जिला स्तर से जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, बीएचएस सोरभ कुमार, पीएचएस कांतिलाल, एवं श्याम सुंदर द्वारा दिया गया |