विद्युत लाइन पर गिरी पेड़ की टहनी सारी रात अंधेरे में दो वार्ड के लोगों को गुजारनी पड़ी रात
हंडिया मंगलवार की शाम तेज हवा आंधी एवं झमाझम बरसात के चलते फकीर मोहल्ला पहुंच मार्ग पर स्थित मूंनगे के पेड़ की टहनी केबल लाइन पर गिर जाने के चलते केवल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते फकीर मोहल्ला एवं तिवारी मोहल्ला 2 वार्ड के लोगों को सारी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी वार्ड वासियों द्वारा विद्युत प्रदाय बाधित होने की सूचना विद्युत मंडल के कर्मचारियों को दिए जाने के बाद विद्युत मंडल के कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पेड़ की टहनियों को काटकर अलग कर विद्युत सप्लाई पुनः शुरू की