आसमानी बिजली गिरने से देवसर गांव में दो लोगों की मौत,चार लोग हुए घायल
आसमानी बिजली गिरने से देवसर गांव में दो लोगों की मौत,चार लोग हुए घायल

भिवानी जिले के गांव देवसर में आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए हैं।घायलों का सामान्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर बाद बारिश के दौरान अचानक आसमानी बिजली गिर गई। बारिश के दौरान 38 वर्षीय रवींद्र, 56 वर्षीय रणधीर, 56 वर्षीय रामफल, 45 वर्षीय सुगन, धनपत शर्मा और ओमप्रकाश खेतों में अपने पशुओं को चराने के लिए गए हुए थे। जब बारिश तेज हुई तो बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसके बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी पेड़ के नीचे बैठे रवींद्र व रणधीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रमफल, सुगन, ओमप्रकाश व धनपत को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की सूचना जूईकलां पुलिस थाना में दी गई। जूई पुलिस थाना से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौक़े पर पहुंचे।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट हरियाणा