पूर्ण विकसित ग्राम बनेगा हर्रहा – विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम |
विधानसभा अध्यक्ष ने पीडि़तों को वितरित किये 12 लाख रूपये |
रीवा | |
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने जिला मुख्यालय से दूर-दराज के ग्राम हर्रहा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि कभी पिछड़े ग्राम की श्रेणी में शामिल हर्रहा ग्राम पूर्ण विकसित होगा। उन्होंने कहा कि कभी पहुंचविहीन श्रेणी में शामिल हर्रहा ग्राम का विकास प्रारंभ हो गया है। शीघ्र ही यह ग्राम उत्तरोतर विकसित ग्राम की श्रेणी में शामिल होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर्रहा ग्राम में रामनगर से हर्रहा तक सड़क का निर्माण कराया गया है। पेयजल की समस्या दूर करने के लिए यहां पर 36 हैण्डपंपो का खनन कर स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी। विद्युत की सुविधा देने के उद्देश्य से ग्राम में तीन ट्रांसफार्मर लगाये गये और 30 विद्युत के पोल स्थापित किये गये। जहां पहले पैदल चलना भी दूभर था वहां वाहन फर्राटा भर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुतायत की संख्या में खदानों का खनन हो रहा है लेकिन इनके मालिकों की लापरवाही के कारण ग्राम के बच्चे दुर्घटना का शिकार होते हैं और कभी-कभी तो जान से हाथ तक धोना पड़ता है। इसी प्रकार ग्रामीण शिकायत करते हैं कि खदानों में की जा रही ब्लाÏस्टग के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं यह बहुत आपत्ति जनक है। सुनिश्चित किया जायेगा कि क्षेत्र में स्थापित खदानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए नल-जल योजना के अन्तर्गत पाइपलाइन बिछाकर घरों में नल कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के साथ लोक कल्याण के कार्य भी कर रही है इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को रहने के लिए पक्के आवास दिये जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने जीतलाल सिंह गोड़ के पुत्र राजकुमार सिंह की पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर परिवार को सांत्वना दी तथा जीतलाल सिंह को 4 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर राहुल गौतम, पुष्पेन्द्र गौतम, अनिल जायसवाल, उमेश मिश्रा, रामनरेश तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष ने रामनगर ग्राम में दो पीडि़तों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की :- विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने रामनगर में जनसंपर्क के दौरान शिवचरण साकेत की पुत्री सीमा साकेत की सर्पदंश से मृत्यु होने और शिवकुमार की माता जी की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु पर परिवार से संवेदना व्यक्त की और 4-4 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 8 लाख रूपये के चेक प्रदान किये। |