बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लाक के अंतर्गत कई जगह छोटे बड़े नदियों में जैसे राकासगंडा जलप्रपात के पास ग्राम बेब दी चिखुरा नदी और एरिया नदी के पास से रेत का अवैध उत्खनन मशीनों से की जा रही है एक और जहां पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए शासन का निर्देश है कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक मशीनों से किसी भी छोटे बड़े नदियों से रेत का अवैध खनन नहीं किया जाना है लेकिन बालू बेचने वाले बिजोलिया नियमों का उल्लंघन करते हुए दिनदहाड़े मशीनों से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं और स्थानीय अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस मौन धारण की हुई है क्या कारण है या तो इनकी पॉकेट गर्म हो रही है या कुछ और बात है कि अधिकारी कर्मचारी मौन धारण किए हुए हैं
धड़ल्ले से हो रहा है बालू का अवैध उत्खनन।
धड़ल्ले से हो रहा है बालू का अवैध उत्खनन। बलरामपुर रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।