कमिश्नर ने गलियों में जाकर देखे पेयजल योजना के कार्य |
- |
सतना | |
कमिश्नर ने सिंहपुर-कलिंजर रोड पर सिंहपुर पेयजल योजना के तहत दसवां मील में बनाये गये सम्पवेल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होनें मुख्य बस्ती की गलियों में भ्रमण कर बिछाई गई पाइपलाईन और घरेलू कनेक्शन की जानकारी ली। कमिश्नर ने परमेश्वर दीन कोरी और सावित्री कोरी को बताया कि अब उन्हें दूर-दूर से पानी नहीं लाना पड़ेगा। 10 अक्टूबर तक उनके घर में टोंटी से पेयजल दोनो टाइम उपलब्ध होगा। कमिश्नर ने ग्रामीणों से पात्रता पर्ची से मिलने वाले मुफ्त राशन एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होनें मौके पर उपस्थित सरपंच और सचिव से पटवारी के साथ गांव का भ्रमण कर पात्रता पर्ची और बीपीएल के पात्र हितग्राहियों के नाम शामिल कराने के निर्देश दिये। |