कमिश्नर ने गलियों में जाकर देखे पेयजल योजना के कार्य

 

कमिश्नर ने गलियों में जाकर देखे पेयजल योजना के कार्य
-


सतना | 
    सिंहुपर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कमिश्नर अनिल सुचारी और कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सिंहपुर की मुख्य बस्ती की गलियों में भ्रमण कर पेयजल योजना की पाइपलाईन बिछाने और सम्पवेल के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होनें बस्ती के निवासियों से बातचीत कर पेयजल योजना के बारे में जानकारी दी।
    कमिश्नर ने सिंहपुर-कलिंजर रोड पर सिंहपुर पेयजल योजना के तहत दसवां मील में बनाये गये सम्पवेल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होनें मुख्य बस्ती की गलियों में भ्रमण कर बिछाई गई पाइपलाईन और घरेलू कनेक्शन की जानकारी ली। कमिश्नर ने परमेश्वर दीन कोरी और सावित्री कोरी को बताया कि अब उन्हें दूर-दूर से पानी नहीं लाना पड़ेगा। 10 अक्टूबर तक उनके घर में टोंटी से पेयजल दोनो टाइम उपलब्ध होगा। कमिश्नर ने ग्रामीणों से पात्रता पर्ची से मिलने वाले मुफ्त राशन एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होनें मौके पर उपस्थित सरपंच और सचिव से पटवारी के साथ गांव का भ्रमण कर पात्रता पर्ची और बीपीएल के पात्र हितग्राहियों के नाम शामिल कराने के निर्देश दिये।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र