कन्नोद। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो महीने पहले सतवास रोड कन्नौद में कपड़े की दुकान करने वाला हसीन पिता मकसूद निवासी ग्राम चायनी थाना कालापीपल, अजनास की एक महिला को कपड़े दिलवाने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले गया उसके बाद उसने अपने साथियो आबिद, याकूब, शकील हसन के साथ मिलकर गैंगरेप किया जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कन्नौद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी विगत दो माह से फरार चल रहे थे जिन पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000 का नगद इनाम की घोषणा की गई थी उनमें से तीन आरोपीयो को आज कन्नौद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आरोपियों को दबोचने में थाना प्रभारी कन्नौद शिव मूरत यादव, उप निरीक्षक अरविंद सिंह भदोरिया, सहायक उपनिरीक्षक रवि वर्मा आरक्षक अर्पित जायसवाल,हिमांशु तोमर, महिला आर. ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट