तहसील बड़वारा के तहत आबकारी विभाग केद्वारा जो शराब बेची जा रही है
कटनी जिले के अंतर्गत तहसील बड़वारा के तहत आबकारी विभाग केद्वारा जो शराब बेची जा रही है वह शराब का अवैध धंधा बना कर पेकारी के रूप में गांव गांव में शराब बेची जा रही है जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी शराब ठेकेदारों के ऊपर किसी भी प्रकार का शिकंजा नहीं कसा जा रहा है अब तो यह भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें 10 साल के बच्चे के द्वारा भी शराब बेची जा रही है जिसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों को कटनी जिले में दी गई उसमें भी हंसी का मजाक करते हुए उसको दर किनारे कर दिया गया रास्ते में शराब के चलते हुए  माता  बहन बेटियों का निकलना भी दूभर हो गया है बिलायत कला रोड से खमतरा केबीचो-बीच जगह जगह एक 1 किलोमीटर के अंतर पर शराब का अवैध धंधा पेकारी शराब की दुकान के  नाम पर  बेचा जा रहा है जिसका किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं है हर वैरायटी की शराब रखी जाती है मध्य प्रदेश की सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इतना बढ़ावा शराब ठेकेदारों को दिया गया है ताकि अपनी मनमानी कर कहीं भी किसी भी प्रकार से शराब बेचने में तत्पर रहें क्या शासन की मिलीभगत से यह सब कुछ हो रहा है                   
यतेंद्र सिंह राजपूत जिला कटनी राष्ट्रीय मानवाधिकार जिला उपाध्यक्ष जिला कटनी