फोर्टिफाइड चावल से दूर होगी कुपोषण की समस्या-: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री

 

फोर्टिफाइड चावल से दूर होगी कुपोषण की समस्या-: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री
कुपोषण महिलाओं और बच्चों के विकास में “बाधा” है :- मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह, सिंगरौली जिले से फोर्टिफाईड चावल वितरण पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत


सिंगरौली |
      फोर्टिफाईड चावल वितरण कार्यक्रम  पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति  एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अटल सामुदायिक भवन बिलौजी  आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लीक के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर सीधी संगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लंल्लू बैस,  चितरंगी विधायक अमर सिंह,देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित्र बर्मा, श्री तरूण पिथौरे प्रबंध संचालक , दीपक सक्सेना निदेशक खाद्य नागरिक आपर्ति विभाग, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुभारंभ कन्या पूजन एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
   फोर्टिफाईड चावल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुये मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि  इस योजना को सबसे पहले जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है। इसके बाद अन्य जिलों में भी योजना की शुरूआत की जायेगी।उन्होने कहा कि इस चावल से सबसे अधिक फायदा कुपोषित बच्चों महिलाओ का होगा। उन्होने कहा कि इस चावल में विभिन्न विधियों द्वारा विटामिन बी-12, बी-6, आयरन, फोलिक एसिड जैसे विटामिन एवं पोषक तत्वों को जोड़ा गया है जिससे महिलाएं एवं बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर कर उन्हें स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि फोर्टिफाइड चावल का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य के दुकानों से किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले फोर्टिफाइड राइस तैयार करने लिए जिले की तीन  राइस मिल को राइस ब्लेडिंग कार्य सौंपा गया है।
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री मानीय श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सोच है कि गरीबो, बच्चो , महिलाओ को पोषण युक्त आहर मिले जिससे  उनमे होन वाले कुपोषण को रोका जा सके। उन्होने कहा कि गरीब तबके के लोगो को फोर्टिफाइड चावल उपलंब्ध कराकर उनमे होने वाली बिमारियो को कम किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सरकार 2024 से अपनी सभी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल का वितरण करने लगेगी। इस कदम के माध्यम से प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री महिलाओं और बच्चों में एनेमिया की समस्या को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक राइस चावल की बाजार में काफी मांग है. फोर्टिफाइड राइस आयरन, विटामिन बी12 तथा फोलिक एसिड से युक्त होता है, जिससे इसकी न्यूट्रिशिनल वैल्यू काफी बढ़ जाती है, जो कुपोषण को दूर करने में सहायक होता है. इससे बच्चों व महिलाओं का उचित विकास होगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोर्टिफाइड राइस प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिले।
       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सर्वाधिक आबादी वाले जिले सिंगरौली मे 5 से 9 माह के 61 प्रतिशत बच्चे एनेमिया एवं  गर्भवती  महिलाओ मे  एनेमिया का स्तर 53.3 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि सिंगरौली, अनूपपुर भिण्ड मे सर्वाधिक एनेमिया ग्रस्त व्यक्ति मिले है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले की सभी राशन की दुकानो, स्व सहायता समूहो आगनवाड़ी केन्द्रो के मध्यम से हितग्राहियो को चावल उपलंब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि कुछ दिन पश्चात हितग्राहियो के घर घर जाकर चावल वितरण किये जाने की व्यवस्था की जायेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मिलावटखोरो के विरूद्ध प्रदेश सरकार द्वारा कठोर कार्यवाही की जा रही है। उन्होने जिले के विक्रेताओ से आव्हन किया कि वे सुद्ध सामंग्री उचित दर मे विक्रय करे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सिंह के द्वारा लाभार्थियो को फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया गया। साथ ही तीन राईस मीलर्स प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
      कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज सिंगरौली जिले से राईस फोर्टिफिकेशन पायलट कार्यक्रम का सुभार किया गया। उन्होने कहा पायलट प्रोजेक्ट का सुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण को ध्यान मे रखते हुये किया गया है। जो 2024 तक सभी राशन की दुकानो के माध्यम से वितरित चावल बच्चो को माध्यन भोजन मे प्रदान होने वाले चावल का फोर्टिफिकेशन करना है। उन्होने कहा कि फोर्टिफिकेशन को एनेमिया मुक्त भारत एवं पोषण अभियान के माध्यम से एनेमिया को कम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई है। उन्होने इस योजना के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान धन्यवाद देते हुये कहा कि देश मे अमृत उत्सव को मनाते हुये आगे बड़ रहे है। वही सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री बैस ने कहा कि जिले लिए यह एक अच्छी सौगात मिली है फोर्टिफाईड चावल एनेमिया को कम करने के लिए एक अच्छी पहल है जो हमारे जिले से आज प्रारंभ हो रहा है मै इसके लिए अपने देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री जी को धन्यवाद देता हू।
    वही चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह ने कहा कि  चावल फोर्टिफिकेशन एक आदर्श योजना है सर्वजनिक वितरण प्रणाली मे फोर्टिफाईड चावल को सामिल करने से राज्य मे आबादी के पोषण स्थिति मे सुधार के लिए एक स्थाई एवं लागत प्रभावी तरीका है। वही देवसर विधायक ने कहा कि फोर्टिफाईड खाद्य पदार्थो का वितरण अति संवेदनशील आबादी मे बच्चे एवं महिलाओ के बीच सुक्ष्म पोषक तत्वो की कमी को दूर करने का सबसे प्रभावी तरीको मे से एक है। हम इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद देता हू साथ ही हमारे जिले इस योजना का सुभारंभ किया गया इसके लिए मै अपने प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री को भी धन्यवाद देता हूं।
    इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,सुश्री मानसी शेखर, बी.के शुक्ला जिला आपूर्ति अधिकारी, ऋशम शुक्ला, भगवंत चिल्हाटे न्यूट्रशियन, मुकेश स्वर्णकार, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द मिश्रा, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ. रावेन्द सिंह सहित डीएन शुक्ला, अरूण देव पाण्डेय, देवेश पाण्डेय, राजेश तिवारी, श्रीमती आशा यादव, रजनीश पाण्डेय, सीमा जयसवाल,संदीप शुक्ला,मुकेश तिवारी, संदीप चौबे, गिरिजा पाण्डेय,बिक्रम सिंह, विनोद चौबे, लक्षमण सिंह बैस आदि उपस्थित रहे।