गरीबों के कल्याण में धन की कमी नहीं आने देंगे: प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
*गरीबों के कल्याण में धन की कमी नहीं आने देंगे: प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह* 

 *कोविड काल में शासकीय अमले ने जान जोखिम में डाल कर की मानवता की सेवा* 

 *प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने किया नगरपरिषद भवन सोहागपुर का  लोकार्पण और 34 ग्रामों की नल जल योजनाओं का भूमिजन* 

 *कोरोना वॉरियर्स और शिक्षकों का किया गया सम्मान* 

खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों का जीवन सुखमय बनाने के लिए कई विकास के कार्य किए हैं और आगे भी निरंतर तीव्र गति से किए जाएंगे । गरीबों के कल्याण में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह आज होशंगाबाद के तहसील सोहागपुर में आयोजित नगर परिषद सोहागपुर के देनवा विकास भवन के लोकार्पण और कोरोना वॉरियर्स के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 
      प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में 45 लाख की लागत से बने नगर परिषद सोहागपुर के नवनिर्मित देनवा विकास भवन कार्यालय का लोकार्पण किया और  सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत सोहागपुर, बाबई एवं केसला के 34 ग्रामों की 9.35 करोड़ की लागत की नवीन रेट्रोफिटिंग नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इस अवसर संसद श्री उदय प्रताप सिंह, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी, श्री दर्शन सिंह चौधरी, श्री माधवदास अग्रवाल , श्री हरि शंकर जायसवाल, श्री राकेश जादोन, श्री मुदगल ,श्री संतोष मालवीय, श्री मंजू अहिरवार,  कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री गुरुकरण सिंह, एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी श्री शिवेन्दु जोशी, तहसीलदार श्री पुष्पेंद्र निगम एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
     प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हमने कई अपनों को खोया है। इस विपदा में प्रशासन स्वास्थ, नगरपालिका, पुलिस आदि समस्त शासकीय अमले द्वारा दिन-रात संघर्ष कर अपनी जान को जोखिम में डालकर मानवता की सेवा की है , कोरोना वारियर्स की इस सेवाभावना को प्रणाम है। 
        प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में  मैदानी स्तर तक स्वास्थ्य संस्थाओं को और भी ज्यादा मजबूत किया गया।     प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर पीएम केयर्स फंड से सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। होशंगाबाद जिला अस्पताल में भी दो ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली हैं, जो मरीजों के उपचार में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जो बंद हो चुकी थी , उन्हे पुनः चालू कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
      प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। सभी पात्र व्यक्ति जिन्होंने अभी तक कोविड का पहला टीका नहीं लगवाया है और वें जिन्हें दूसरा डोज लगना बाकी है वें समय पर अपना टीकाकरण पूर्ण कराएं।
        सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि  पूरे देश में 17 सितंबर को जनप्रतिनिधि , सरकारी अमले , समाजसेवी, संगठन आदि पूरे तंत्र द्वारा  एकजुट होकर कोविड के खिलाफ मजबूत हथियार वैक्सीनेशन कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर प्रधानमंत्री जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस शुभ दिन पर 2 करोड़ से अधिक लोगों का रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही और यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
     विधायक सुहागपुर श्री विजय पाल सिंह ने कहा सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 9 करोड़ 33 लाख की लागत से कुल 34 ग्रामों की नल जल योजना का भूमि पूजन किया गया है , जिससे अब क्षेत्र के लोगों के घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।  इसी तरह क्षेत्र में सड़क विकास, आवास आदि विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 7 अक्टूबर तक निरंतर विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को लाभान्वित किया जाएगा।

कोरोना वॉरियर्स और शिक्षकों का किया गया सामान

 कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स और शिक्षकगणों का सम्मान किया गया। 
प्रभारी मंत्री श्री सिंह  ने एसडीएम सोहागपुर सुश्री भारती मेरावी,  तहसीलदार श्री पुष्पेंद्र निगम , एसडीओपी श्री शिवेंदु जोशी , सीएमओ श्री नरेंद्र रघुवंशी , जनपद सीईओ श्री श्रीराम सोनी , बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती जस्टिन टिग्गा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और साहियका , जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरुण इंगले और अन्य शिक्षकगण, सफाई कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य अमले को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।